in

फॉरेक्स रिजर्व के मामले में भारत दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में -वित्त मंत्रालय Business News & Hub

फॉरेक्स रिजर्व के मामले में भारत दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में -वित्त मंत्रालय Business News & Hub

[ad_1]

Forex Reserve: देश का फॉरेक्स रिजर्व फिलहाल ऐतिहासिक ऊंचाई पर बना हुआ है. हमारा देश फॉरेक्स रिजर्व के मामले में दुनिया के तमाम देशों के मुकाबले कहीं बेहतर स्थिति में है, और फिलहाल जिन देशों के पास सबसे ज्यादा फॉरेस रिजर्व है उन देशों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच चुका है.

लोकसभा में पूछा गया फॉरेक्स रिजर्व को लेकर सवाल

लोकसभा में सवाल पूछा गया था कि क्या यह सही है कि हमारे देश का फॉरेन रिजर्व ऐतिहासिक ऊंचाई पर है और क्या यह 700 बिलियन यूएस डॉलर के पास पहुंच चुका है? इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्रालय ने बताया कि हमारे देश का फॉरेन रिजर्व सितंबर महीने में 700 बिलियन यूएस डॉलर के पार पहुंच चुका है, और सितंबर के आखिरी हफ्ते के दौरान यह 704 बिलियन यूएस डॉलर के पार रिकॉर्ड हुआ था.

700 बिलियन डॉलर के पार फॉरेक्स वाला चौथा देश है भारत

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथा देश बन गया है जिसका फॉरेन रिजर्व 700 बिलियन यूएस डॉलर के पार है.

रिजर्व बैंक के पास मौजूद सोने पर भी दी गई जानकारी

सवाल के जवाब में यह भी बताया है की हमारे रिजर्व बैंक के पास अभी 854.73 मैट्रिक तन सोना मौजूद है. इसमें से 510.46 मेट्रिक टन सोना भारत के बैंक में रखा हुआ है. मंत्रालय ने बताया कि सितंबर महीने के आंकड़े के मुताबिक भारत के पास जो कुल सोना है उसकी कुल कीमत 65.75 बिलियन यूएस डॉलर है.

बैंकों की ऐसेट क्वालिटी पर भी दी सूचना

वित्त मंत्रालय ने ये भी कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक वित्तीय समावेश को बढ़ाने लिए देश के हर कोने तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं. उनका कैपिटल बेस मजबूत हुआ है और उनकी ऐसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. अब वे पूंजी के लिए सरकार पर निर्भर रहने के बजाय बाजार से पूंजी जुटाने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें

टाटा मोटर्स बढ़ाएगी इन गाड़ियों के दाम, इस तारीख से महंगे मिलेंगे टाटा के वाहन-शेयरों पर दिखेगा असर

[ad_2]
फॉरेक्स रिजर्व के मामले में भारत दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में -वित्त मंत्रालय

Times magazine names Donald Trump as ‘Person of the Year’ for 2024 Today World News

Times magazine names Donald Trump as ‘Person of the Year’ for 2024 Today World News

डी गुकेश पहली कक्षा से लेने लगे थे चेस क्लास:  12 साल की उम्र में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने; कैंडिडेट्स चेस जीतने वाले सबसे युवा Today Sports News

डी गुकेश पहली कक्षा से लेने लगे थे चेस क्लास: 12 साल की उम्र में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने; कैंडिडेट्स चेस जीतने वाले सबसे युवा Today Sports News