in

फॉक्सकॉन ने भारत से 300 चीनी इंजीनियर्स वापस बुलाए: फैक्ट्री सेटअप करने में मदद कर रहे थे; 2 महीने के अंदर दूसरी घटना Business News & Hub

फॉक्सकॉन ने भारत से 300 चीनी इंजीनियर्स वापस बुलाए:  फैक्ट्री सेटअप करने में मदद कर रहे थे; 2 महीने के अंदर दूसरी घटना Business News & Hub

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इससे पहले 2 जुलाई को चीन ने भारत में आईफोन बनाने वाले 300 से ज्यादा इंजीनियर्स और टेक्नीशियंस को अचानक वापस बुला लिया था।

फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी युझान टेक्नोलॉजी ने भारत के तमिलनाडु में फैक्ट्री सेटअप कर रहे 300 चीनी इंजीनियर्स को वापस बुला लिया है। 2 महीने के अंदर दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। ये इंजीनियर्स भारत में डिस्प्ले मॉड्यूल फैसिलिटी और प्रोडक्शन लाइन तैयार करने में मदद कर रहे थे।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सरकार ने फॉक्सकॉन के चेयरमैन से भारत में इन्वेस्टमेंट्स पर रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा। वहीं फॉक्सकॉन ने भारत सरकार को बताया है कि उन्हें उन सभी चीनी प्रवासी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से वापस चीन भेजने के लिए कहा गया है।

यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब भारत और चीन के बीच रिश्ते बेहतर होने की बात सामने आ रही है। फॉक्सकॉन अपनी प्रोडक्शन लाइन चीन के बाहर सेटअप करने पर फोकस कर रही है। इसके लिए कंपनी तमिलनाडु में ₹13,180 करोड़ के निवेश से नई यूनिट शुरू कर रही है। यहीं 300 चीनी इंजीनियर्स काम कर रहे थे।

फॉक्सकॉन के पास भारत में 5 फैक्ट्रीज हैं, जो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, और कर्नाटक में स्थित हैं।

फॉक्सकॉन के पास भारत में 5 फैक्ट्रीज हैं, जो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, और कर्नाटक में स्थित हैं।

पहले भी 300 इंजीनियर्स को वापस बुला चुका चीन

इससे पहले 2 जुलाई को चीन ने भारत में आईफोन बनाने वाले 300 से ज्यादा इंजीनियर्स और टेक्नीशियंस को अचानक वापस बुला लिया था। इसके चलते आईफोन 17 के प्रोडक्शन में रुकावट आई थी। हालांकि एपल ने अन्य देशों से विशेषज्ञ बुलाकर भारत में आईफोन 17 का प्रोडक्शन छोटे स्केल पर शुरू किया है।

भारत में हाई-टेक असेंबली लाइन संभालते हैं चीनी इंजीनियर

चीनी इंजीनियर फॉक्सकॉन की हाई-टेक असेंबली लाइन, फैक्ट्री डिजाइन और भारतीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे थे। इसके लिए भारत सरकार ने चीनी इंजीनियरों के लिए वीजा सुविधा भी प्रदान की थी, ताकि उत्पादन में कोई बाधा न आए।

अमेरिका को आईफोन भेजने में भारत चीन से आगे निकला

भारत चीन को पीछे छोड़कर अमेरिका को स्मार्टफोन का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। यह इस बात का संकेत है कि टैरिफ वॉर के बीच मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन चीन से दूर जा रही है। रिसर्च फर्म कैनालिस के मुताबिक, इस साल अप्रैल-जून में अमेरिका में इम्पोर्टेड स्मार्टफोन में मेड इन इंडिया का हिस्सा 44% रहा।

पिछले साल अप्रैल-जून में भारत का हिस्सा मात्र 13% था। दूसरी तरफ जून तिमाही में अमेरिका को एक्सपोर्ट किए गए स्मार्टफोन में चीन का हिस्सा घटकर 25% रह गया, जो एक साल पहले 61% था।

आईफोन मेन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा भारत

भारत में इस साल जून तक 2.39 करोड़ आईफोन बने हैं। अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बन रहे हैं। मार्केट रिसर्चर कैनालिस के मुताबिक 2025 में जनवरी से जून के बीच भारत में 23.9 मिलियन (2 करोड़ 39 लाख) आईफोन बने, जो पिछले साल की तुलना में 53% ज्यादा है।

वहीं रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च के अनुसार भारत से आईफोन का निर्यात (भारत से विदेश भेजे गए आईफोन) भी बढ़कर 22.88 मिलियन (2 करोड़ 28 लाख) यूनिट तक पहुंच गया है। पिछले साल समान अवधि (जनवरी से जून) में ये भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा 15.05 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख) था। यानी सालाना आधार पर इसमें 52% की बढ़ोतरी हुई है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/china-called-back-300-engineers-from-india-135734676.html

U.N. declares famine in Gaza, first ever in Middle East Today World News

U.N. declares famine in Gaza, first ever in Middle East Today World News

दूसरा वनडे-साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराया:  सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की, एनगिडी को 5 विकेट, ब्रिट्जके-स्टब्स की फिफ्टी Today Sports News

दूसरा वनडे-साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराया: सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की, एनगिडी को 5 विकेट, ब्रिट्जके-स्टब्स की फिफ्टी Today Sports News