in

फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर का निधन, झरने के पास मिली बॉडी, परिवार को हत्या का शक – India TV Hindi Latest Entertainment News

फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर का निधन, झरने के पास मिली बॉडी, परिवार को हत्या का शक – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
नहीं रहे ‘फैमिली मैन 3’ के एक्टर रोहित बसफोर

फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। 2025 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज फैमिली मैन सीजन 3 में अपनी बेहतरीन एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहने वाले रोहित बासफोर का निधन हो गया है। एक्टर की अचानक मौत ने उनके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। असम के गरभंगा झरने के पास रोहित, रविवार 27 अप्रैल की दोपहर मृत पाए गए। वह दोस्तों के साथ घूमने गए थे और रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। परिवार को शक है कि उनकी हत्या की गई है। उनका कहना है कि रोहित को कुछ लोगों से जान से मारने की धमकी मिली थी।

कैसे हुई रोहित बासफोर की मौत

मूल रूप से असम के रहने वाले रोहित कुछ महीने पहले ही मुंबई से अपने होमटाउन लौटे थे। वह रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे वे अपने दोस्तों के साथ गरभंगा जंगल में पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। उन्होंने अपने परिवार को इस प्लान के बारे में बताया था। लेकिन, दोपहर के बाद जब उनका फोन बंद हो गया और उनसे बात नहीं हो पाया तो परिवार की चिंता बढ़ गई। कुछ देर बाद रोहित के एक दोस्त ने परिवार को फोन करके बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। एक्टर को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहित अपने 9 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने वहां गए थे, तभी वो झरने में गिर गए और उनकी मौत हो गई। परिवार ने तुरंत स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) को जानकारी दी, जिसने रोहित के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रोहित की मौत हादसा नहीं साजिश

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए पोस्टमॉर्टम ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गंभीर चोटें पाई गई है। इन चोटों से संदेह पैदा होता है कि क्या वाकई यह हादसा था या हत्या। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे हादसा माना था, लेकिन परिजनों के आरोपों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अब मामले की गहन जांच शुरू हो गई है।

परिवार को फरार लोगों पर हत्या का शक

रोहित के परिवार ने साफ तौर पर इसे हत्या का मामला बताया है। उनका कहना है कि रोहित का हाल ही में पार्किंग को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। विवाद में रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर नाम के तीन लोगों ने रोहित को जान से मारने की धमकी दी थी। परिवार ने जिम मालिक अमरदीप पर भी शक जताया है, जिसने रोहित को आउटिंग के लिए बुलाया था। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद से ही चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



[ad_2]
फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर का निधन, झरने के पास मिली बॉडी, परिवार को हत्या का शक – India TV Hindi

आंतों में इन कारणों से चिपकने लगती हैं गंदगी, खाना-पीना पचाना हो जाता है मुश्किल Health Updates

आंतों में इन कारणों से चिपकने लगती हैं गंदगी, खाना-पीना पचाना हो जाता है मुश्किल Health Updates

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय में बड़ी सुरक्षा बैठक – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय में बड़ी सुरक्षा बैठक – India TV Hindi Politics & News