in

फेस्टिव सीजन के लिए राउंड ट्रिप स्कीम आज से शुरू: ट्रेन से आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर 20% डिस्काउंट मिलेगा, IRCTC पर ऐसे करें बुकिंग Business News & Hub

फेस्टिव सीजन के लिए राउंड ट्रिप स्कीम आज से शुरू:  ट्रेन से आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर 20% डिस्काउंट मिलेगा, IRCTC पर ऐसे करें बुकिंग Business News & Hub

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन रेलवे ने दिवाली और अन्य फेस्टिवल में घर जाने वालों के लिए आज (14 अगस्त) से एक्सपेरिमेंटल बेस पर एक स्कीम शुरू कर दी है। इसमें आपको आने और जाने का टिकट एकसाथ बुक करते हैं, तो रिटर्न टिकट पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा।

इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो घर जाने और वापस आने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। रेलवे ने त्योहारों के समय टिकट के लिए भीड़ और लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला एक्सपेरिमेंटल बेस पर लिया है।

आने-जाने दोनों टिकट एकसाथ बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट

  • ट्रेन एक जोड़ी की ही होनी चाहिए: अगर आप अहमदाबाद एक्सप्रेस से पटना जाते हैं, तो इसी जोड़ी की वापसी ट्रेन से रिटर्न टिकट करना होगा। जैसे- अहमदाबाद-बरौनी (19484) से जाते हैं तो रिटर्न इसी जोड़ी की ट्रेन बरौनी-अहमदाबाद (19483) से रिटर्न होना होगा।
  • टिकट डिटेल्स समान होनी चाहिए: टिकट में दी गई सभी डिटेल्स एक समान होनी चाहिए। यानी सोर्स और डेस्टिनेशन (कहां से कहां तक जाना है), यात्री का नाम, उम्र, दूरी और क्लास (स्लीपर, 3 AC, 2 AC) जैसी चीजें दोनों टिकट में एक होनी चाहिए।

बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी

रेलवे के मुताबिक, इस छूट का फायदा लेने के लिए 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक के लिए जाने वाले टिकट और वापसी के लिए 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच यात्रा का टिकट बुक करना होगा। बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी।

डायनेमिक प्राइसिंग वाली ट्रेनों में नहीं मिलेगा डिस्काउंट

ये छूट फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों जैसे- शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, सुविधा एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू नहीं होगी। लेकिन इसके अलावा सभी श्रेणियों और खासकर ऑन डिमांड ट्रेनें यानी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें इस छूट के दायरे में शामिल हैं।

IRCTC के AI-पावर्ड चैट बोट AskDISHA 2.0 आप से बोलकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। ये हिंदी, इंग्लिश, गुजराती या अन्य कई भाषाओं को समझता है। रेलवे ने हाल ही में यह सुविधा शुरू की है।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें…

1. ट्रेन टिकट अपनी आवाज से बुक करें: रेलवे के AI चैट-बोट पर IRCTC पासवर्ड की जरूरत नहीं; इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें

अब आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC का पासवर्ड याद रखने कि जरूरत नहीं है। सिर्फ मोबाइल पर अपनी आवाज के जरिए आप टिकट बुक या कैंसिल कर सकते हैं।

IRCTC का AI-पावर्ड चैट बोट AskDISHA 2.0 आप को हिंदी, इंग्लिश, गुजराती या अन्य भाषाओं में बोलकर अपना टिकट बुक करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको IRCTC में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा, इसके बाद OTP डालकर पूरी प्रोसेस हो जाएगी।

पूरी खबर पढ़ें…

2. टिकट से ट्रेन स्टेटस तक, एक एप पर सभी सेवाएं: रेलवे ने रोलआउट किया ‘स्वरेल’ एप; लाइव ट्रैकिंग और शिकायत की सुविधा भी उपलब्ध

भारतीय रेलवे ने अपना नया एप स्वरेल (SwaRail) एंड्रॉएड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। यह एप यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन स्टेटस और खाना ऑर्डर करने तक की सभी सेवाएं एक ही जगह पर देगा। इसके अलावा, इस एप का उपयोग करके यूजर्स अपनी यात्रा से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान आसानी से कर सकेंगे। इसे सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिम (CRIS) ने डेवलप किया है।

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/20-discount-on-booking-round-trip-tickets-together-135678163.html

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर हुए मिचेल ओवन:  इंजरी के कारण लांस मोरिस और मैथ्यू शॉर्ट भी नहीं खेलेंगे; सीरीज 19 अगस्त से Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर हुए मिचेल ओवन: इंजरी के कारण लांस मोरिस और मैथ्यू शॉर्ट भी नहीं खेलेंगे; सीरीज 19 अगस्त से Today Sports News

चंडीगढ़ स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी:  कई रास्तें डायवर्जन, घर से निकलने से पहले रूट देखकर ही निकलें, तभी बचेंगे जाम से – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी: कई रास्तें डायवर्जन, घर से निकलने से पहले रूट देखकर ही निकलें, तभी बचेंगे जाम से – Chandigarh News Chandigarh News Updates