in

फेसलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री योजना से रोकेंगे तहसीलों का भ्रष्टाचार, शुरुआत रोहतक से : मुख्यमंत्री Latest Haryana News

फेसलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री योजना से रोकेंगे तहसीलों का भ्रष्टाचार, शुरुआत रोहतक से : मुख्यमंत्री  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि फेसलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री योजना से तहसीलों का भ्रष्टाचार रोकेंगे। मॉडल के तौर पर इसी महीने शुरुआत रोहतक से करेंगे। प्रदेश के अपने पहले रात्रि प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू सीएम ने कहा, कोई अधिकारी किसी कार्यकर्ता या आम आदमी को परेशान नहीं कर सकता।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम ने भाजपा कार्यालय में कहा कि फेसलेस योजना अगस्त में एक उप मंडल में योजना लागू करेंगे। तहसीलदार सिर्फ कार्यालय में बैठकर हस्ताक्षर करेंगे। संपत्ति बेचने-खरीदने वाले केवल फोटो खिंचाने तहसील में आएंगे।

सीएम सैनी ने कहा कि देश ने पहली बार ऐसा विपक्ष देखा है जो देशहित के कार्यों या योजनाओं का भी विरोध करता है। ऑपरेशन सिंदूर के भी सबूत मांगे जा रहे हैं। मोदी सरकार ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया है।

कहा, कांग्रेस के राज में कश्मीर में आतंकी पथराव करते थे। ट्रेन व बसों की सीट पर लिखा होता था कि आगे-पीछे और नीचे देखकर बैठें। अब ऐसा लिखा कहीं नहीं दिखेगा। जहां तक विकास का सवाल है, कांग्रेसी पांच लाख रुपये ग्रांट देकर ग्रामीणों से छह माह ताली बजवाते थे।

यकीन न हो तो पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा से पूछें। भाजपा सरकार ने एक साल में ही पंचायतों को एक-एक करोड़ की ग्रांट दी है। बड़ी पंचायतों को तो डेढ़-दो करोड़ ग्रांट मिली है। सांगाहेड़ा के सरपंच को उठाकर कहा, वे हर पंचायत का जेब में हिसाब रखते हैं।

एक महिला कार्यकर्ता ने सीएम से कहा कि महिला आयोग की टीम थाने व जिलों में जाकर पुलिस से पूछे कि किस केस में क्या कार्रवाई की? सीएम से यूपी की तर्ज पर हरियाणा में भी क्राइम को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने जवाब में कहा, अधिकारियों को साफ कह रखा है कि प्रमोशन हो सकता है तो डिमोशन भी हो सकता है। तीन दिन में रिजल्ट आ जाता है। पीले राशन कार्ड पर बोले, गांवों में 100-100 गज तो शहरों में 30-30 गज के प्लाॅट दिए हैं।

जिन शहरों में नहीं दिए, वहां 30-30 गज के प्लाॅट दिए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाज बुलंद रखने का आह्वान किया। सीएम को कार्यकर्ताओं ने हल देकर सम्मानित किया।


[ad_2]
फेसलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री योजना से रोकेंगे तहसीलों का भ्रष्टाचार, शुरुआत रोहतक से : मुख्यमंत्री

Rewari News: अंतर्सदनीय भाषण प्रतियोगिता में अजितनाथ सदन अव्वल  Latest Haryana News

Rewari News: अंतर्सदनीय भाषण प्रतियोगिता में अजितनाथ सदन अव्वल Latest Haryana News

मानेसर की तर्ज पर 10 नए आईएमटी विकसित करेगी सरकार : सीएम  Latest Haryana News

मानेसर की तर्ज पर 10 नए आईएमटी विकसित करेगी सरकार : सीएम Latest Haryana News