[ad_1]
साल 2021 में जलभराव व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजा वितरण में हुए लाखों रुपये के गबन के मामले को लेकर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने डीसी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान ओमप्रकाश हसंगा ने किया।
इसके बाद किसान संघर्ष समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस गड़बड़झाले की जांच करवाने और पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है। किसान संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई और सही किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर जिला प्रधान के साथ वरिष्ठ किसान नेता रविन्द्र हिजरावां, ब्लॉक सचिव रामपाल, गोपी माजरा रोड सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
[ad_2]



