[ad_1]
आईपीएल में छक्कों की बरसात करने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऐसा खुलासा किया है जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. गेल ने बताया कि पंजाब किंग्स की ओर से मिले व्यवहार ने उन्हें इतना आहत किया कि वो डिप्रेशन की कगार पर पहुंच गए थे. यहां तक कि उन्होंने टीम के तत्कालीन कोच अनिल कुंबले से फोन पर बात करते हुए रो भी दिया था.
पंजाब किंग्स पर लगाया गंभीर आरोप
क्रिस गेल साल 2018 में पंजाब किंग्स की टीम से जुड़े थे. उन्हें टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए लगातार तीन सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन 2021 में हालात बदल गए. गेल का कहना है कि टीम मैनेजमेंट ने उनके साथ सम्मानजनक बर्ताव नहीं किया और उन्हें “सीनियर खिलाड़ी” की तरह नहीं, बल्कि एक “बच्चे” की तरह ट्रीट किया. उन्होंने कहा, “पंजाब की टीम में मुझे लगा कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है. पहली बार जिंदगी में महसूस किया कि मैं डिप्रेशन की ओर बढ़ रहा हूं.”
अनिल कुंबले से बातचीत में छलके आंसू
गेल ने बताया कि बायो-बबल का दबाव और टीम का रवैया दोनों ने उन्हें मानसिक रूप से कमजोर कर दिया था. उन्होंने कोच अनिल कुंबले को फोन करके अपने हालात भी बताए. गेल बोले, “मैंने कुंबले को कहा कि मैं पंजाब किंग्स की टीम छोड़ रहा हूं. उस दौरान हम वर्ल्ड कप की तैयारी में भी थे और बायो-बबल ने मुझे मानसिक रूप से पूरी तरह से तोड़ दिया था. उनसे बातचीत करते हुए मैं रो पड़ा. मुझे महसूस हुआ कि टीम का संचालन सही दिशा में नहीं जा रहा था.”
कप्तान राहुल का कॉल भी बेअसर
गेल ने यह भी बताया कि कप्तान केएल राहुल ने उन्हें अगला मैच खेलने के लिए कहा था, लेकिन तब तक उन्होंने मन बना लिया था. उन्होंने जवाब दिया, “ऑल द बेस्ट, मैं जा रहा हूं.” इसके बाद उन्होंने अपना बैग पैक किया और आईपीएल 2021 से बीच में ही बाहर निकल गए.
पंजाब किंग्स के लिए प्रदर्शन
क्रिस गेल ने पंजाब के लिए शानदार पारियां खेलीं.
सीजन 2018 में – 368 रन
औसत – 40 प्लस
सीजन 2019 में – 490 रन
औसत – 40 प्लस
सीजन 2020 में – 288 रन
औसत – 41 प्लस
लेकिन 2021 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा गिरा और उन्होंने उस सीजन केवल 193 रन ही बनाए. इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स द्वारा अंतिम ग्यारह से भी बाहर कर दिया गया था.
आईपीएल करियर में गेल ने 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 40 और स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा का रहा. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. इसके बावजूद, पंजाब किंग्स के साथ उनका अध्याय निराशा और विवादों के साथ खत्म हुआ.
[ad_2]
फूट-फूटकर क्यों रोए क्रिस गेल, पंजाब किंग्स पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला


