[ad_1]
सोनीपत। जिला फुटबॉल संघ की तरफ से जैन बाग कॉलोनी स्थित एसएम हिंदू अकादमी में जूनियर व सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले कराए गए। जूनियर वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एसएम हिंदू अकादमी की टीम ने गांव जागसी की टीम को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
जिला फुटबॉल संघ के प्रधान कुलदीप सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर व सब जूनियर वर्ग में 14 टीमों ने भाग लिया। महासचिव नरेश मलिक ने बताया कि शनिवार को बारिश के चलते मैदान में पानी भर गया। इस कारण से प्रतियोगिता को आगामी निर्देशों तक स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को दो क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गए। जूनियर आयु वर्ग के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एसएम हिंदू अकादमी की टीम ने रुकमणी देवी फुटबॉल टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में गांव जागसी की टीम ने जानकीदास फुटबॉल टीम को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एसएम हिंदू अकादमी के गांव जागसी की टीम को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, सब-जूनियर आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एसएम हिंदू अकादमी की टीम ने जानकी दास फुटबॉल टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दौरान सहसचिव सुरेंद्र, प्रवीण कुमार, सुनील, आशीष, प्रवीण, विशेष, पंकज गुलिया, आशीष, रणजीत सिंह, सुनील कुमार, प्रभात, राहुल, विक्रम, मनोज व ऋषिवान मौजूद रहे।
[ad_2]
फुटबॉल प्रतियोगिता : एसएम हिंदू अकादमी की टीम ने गांव जागसी की टीम को 3-0 से हराया