in

फुटबॉलर रोनाल्डो ने इंगेजमेंट की: गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने रिंग की फोटो शेयर की; 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे Today Sports News

फुटबॉलर रोनाल्डो ने इंगेजमेंट की:  गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने रिंग की फोटो शेयर की; 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुर्तगाल और अल नस्र के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिगेज के साथ सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एंगेजमेंट रिंग की फोटो शेयर की है।

जॉर्जिना ने अपने हाथ और रोनाल्डो के हाथ की फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘हां मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में।’ हालांकि रोनाल्डो ने अबतक इसे लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है।

रोनाल्डो और जॉर्जिना नौ साल (2016) से डेट कर रहे हैं। दोनों ने 2017 की शुरुआत में अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और ज्यूरिख में फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में पहली बार एक साथ दिखाई दिए थे।

5 बच्चों के पिता हैं रोनाल्डो जॉर्जिना एक स्पेनिश मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इन दोनों के साथ में चार बच्चे हैं। एवा मारिया और मातेओ का जन्म 2017 में सरोगेसी से हुआ था। वहीं, 2017 में ही जॉर्जिना ने बेटी अलाना मार्टिना और 2022 में बेला एस्मेराल्डा को जन्म दिया था। इसके अलावा रोनाल्डो का एक बेटा भी है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर, जिनका जन्म 2010 में हुआ था।

पिछले दिनों रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन हो गया था। रोनाल्डो और जॉर्जिना ने अक्टूबर में कहा था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। इन्हीं में से एक बेटे का निधन हो गया था। वहीं, बेटी सुरक्षित और अच्छी है।

रोनाल्डो और जॉर्जिना के चार बच्चे हैं।

रोनाल्डो और जॉर्जिना के चार बच्चे हैं।

900 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी रोनाल्डो ने पिछले साल 5 सितंबर को क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 900वां गोल किया था। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो ने यह माइलस्टोन हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर अपने फुटबॉल के सफर का एक क्लिप शेयर किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रोनाल्डो ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा। साथ ही कहा कि उन्होंने काफी समय से यह सपना देखा था, जो पूरा हो चुका है। अभी कुछ और सपने पूरे करने बाकी हैं। ————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रवि अश्विन ने CSK से रिटेन होने पर सफाई मांगी

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अगले सीजन को लेकर सफाई मांगी है। ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, अश्विन ने अपनी टीम CSK से साफ कह दिया है कि अगर टीम उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती तो उन्हें पहले ही बता दे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
फुटबॉलर रोनाल्डो ने इंगेजमेंट की: गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने रिंग की फोटो शेयर की; 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे

Rupee rises 10 paise to 87.65 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

Rupee rises 10 paise to 87.65 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

एक झटके में 1400 रुपये कम हो गई सोने की कीमत, आखिर ट्रंप ने ऐसा क्या कह दिया? Business News & Hub

एक झटके में 1400 रुपये कम हो गई सोने की कीमत, आखिर ट्रंप ने ऐसा क्या कह दिया? Business News & Hub