in

फीचर फोन में भी मिलेगा iPhone वाला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, Lava और HMD का ऐलान – India TV Hindi Today Tech News

फीचर फोन में भी मिलेगा iPhone वाला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, Lava और HMD का ऐलान – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : FILE
लावा मोबाइल सैटेलाइट कनेक्टिविटी

Lava और HMD भारत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इन दोनों कंपनियों ने इसके लिए हाल ही में सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की हैं। इस साझेदारी के तहत यूजर्स को फीचर फोन में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) कनेक्टिविटी मिलेगी। यूजर्स इमरजेंसी के सिचुएशन में बिना मोबाइल नेटवर्क के भी फीचर फोन से कॉल कर पाएंगे। फिलहाल सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर iPhone और कई प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मिलते हैं।

बिना नेटवर्क के होगी कॉलिंग

HMD ने 28 अप्रैल यानी सोमवार को डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) फोन के लिए फ्री स्ट्रीम टेक्नोलॉजी समेत कई और कंपनियों के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने अगले महीने 1 मई से आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 से पहले ये बड़ा ऐलान किया है। इसके अलावा भारतीय कंपनी लावा इंटरनेशनल ने भी डायरेक्ट-टू-मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए तेजस नेटवर्क के साथ साझेदारी की है। लावा ने अपने इस फीचर फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी शेयर की है। जल्द ही डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस के लिए फील्ड ट्रायल किया जाएगा।

HMD ने भी डायरेक्ट-टू-मोबाइल सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए फ्री स्ट्रीम टेक्नोलॉजी के अलावा तेजस नेटवर्क और सिनक्लेयर के साथ साझेदारी की है। अगले महीने जियो वर्ल्ड सेंटर में WAVES 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ये कंपनियां अपनी इस डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी को शोकस करेंगी।

Lava का फीचर फोन

लावा ने कहा कि कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने तेजस नेटवर्क के साथ मिलकर फीचर फोन बनाया है, जो मीडियाटेक के MT6261 प्रोसेसर पर काम करेगा। यह फोन SL3000 चिप के साथ इंटिग्रेट किया गया है। इसमें UHF एंटिना मिलेगा, जो GSM वॉइस कॉल और टीवी सिग्नल को कैच करेगा। Lava का यह फीचर फोन 2.8 इंच के QVGA डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 2,200mAh की बैटरी मिलेगी।

क्या है डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी?

D2M को नेक्स्ट-जेनरेशन ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी कहा जाता है, जिसमें लाइव टीवी, ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज ओवर-द-टॉप यानी OTT डिलीवर होते हैं। इसके लिए फोन को न तो वाई-फाई और न ही किसी इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। फोन सीधे सैटेलाइट से जुड़े होते हैं। लावा ने अपने इस डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी वाले फीचर फोन को मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के साथ उतारने की बात की है। यही नहीं, यह फोन पूरी तरह से भारत में डिजाइन होगा।

HMD ने भी कहा कि यह लो-कॉस्ट फीचर फोन डायरेक्ट-टू-मोबाइल कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। इसके लिए तेजस नेटवर्क के अलावा प्रसार भारती और आईआईटी कानपुर के साथ साझेदारी की गई है। एचएमडी का यह फोन भी डेडिकेटेड सांख्य SL-3000 चिपसेट के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें – 

 



[ad_2]
फीचर फोन में भी मिलेगा iPhone वाला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, Lava और HMD का ऐलान – India TV Hindi

कब पड़ती है घुटना ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत, जानें इसमें कितना आता है खर्च? Health Updates

कब पड़ती है घुटना ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत, जानें इसमें कितना आता है खर्च? Health Updates

पंजाब-चंडीगढ़ में कल से बढ़ेंगे वेरका दूध के दाम:  एक लीटर के लिए दो रुपए अतिरिक्त देने होंगे, लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब-चंडीगढ़ में कल से बढ़ेंगे वेरका दूध के दाम: एक लीटर के लिए दो रुपए अतिरिक्त देने होंगे, लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ – Punjab News Chandigarh News Updates