in

फिल्म ‘मेहर’ से कमाई पंजाब बाढ़ राहत में जाएगी: राज कुंद्रा बोले-यह प्रमोशन नहीं, इंसानियत का फर्ज; प्रभावित गांवों का किया दौरा, रिलीज डेट बढ़ेगी – Punjab News Chandigarh News Updates

फिल्म ‘मेहर’ से कमाई पंजाब बाढ़ राहत में जाएगी:  राज कुंद्रा बोले-यह प्रमोशन नहीं, इंसानियत का फर्ज; प्रभावित गांवों का किया दौरा, रिलीज डेट बढ़ेगी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाबी फिल्म अभिनेता राज कुंद्रा।

पंजाब में इस समय बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लोग परेशानी में हैं। ऐसे में हर कोई अपनी तरफ से मदद करने में जुटा हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और अभिनेता राज कुंद्रा भी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि उनकी आने वाली

.

राज कुंद्रा ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की और लोगों से अपील की कि वे भी आगे आएं ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। उन्होंने आज बाढ़ प्रभावित कुछ गांवों का दौरा किया और वहां की स्थिति देखकर बताया कि उनका मन बहुत दुखी हुआ।

पोस्ट में लिखा है- यह फिल्म प्रमोशन नहीं राज कुंद्रा ने अपनी पोस्ट में साफ किया है कि यह कोई फिल्म प्रमोशन नहीं है। उन्होंने सभी से अपील की है कि मिलकर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।

उन्होंने लिखा कि सिनेमा इंतजार कर सकता है, लेकिन इन लोगों ने अपने घर, रोटी और जीवन की बुनियादी चीजें खो दी हैं और उन्हें तुरंत मदद की जरूरत है।

इसी कारण उनकी फिल्म मेहर की पहले दिन की कमाई बाढ़ राहत में दी जाएगी। राज कुंद्रा ने इसे फिल्म से बढ़कर एक इंसानी जिम्मेदारी बताया और कहा कि भगवान पंजाब और सभी प्रभावितों पर मेहर करें।

उन्होंने लोगों से कहा कि इस मुश्किल समय में सभी पंजाबी आगे आएं और मदद करें।

फिल्म की रिलीज डेट बदलेगी मेहर उनकी पहली पंजाबी फिल्म है, जिसमें वह बतौर अभिनेता नजर आएंगे। फिल्म में गीता बसरा के अलावा बनिंदर बनी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, दीप मनदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म पहले पांच सितंबर में रिलीज की जानी थी। लेकिन अब उसकी तारीख बदलेगी।

[ad_2]
फिल्म ‘मेहर’ से कमाई पंजाब बाढ़ राहत में जाएगी: राज कुंद्रा बोले-यह प्रमोशन नहीं, इंसानियत का फर्ज; प्रभावित गांवों का किया दौरा, रिलीज डेट बढ़ेगी – Punjab News

Hisar News: हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन की कार फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची जान, सालासर धाम से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर  Latest Haryana News

Hisar News: हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन की कार फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची जान, सालासर धाम से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर Latest Haryana News

Modi in China LIVE: PM to address plenary session at SCO summit on Day 2 Today World News

Modi in China LIVE: PM to address plenary session at SCO summit on Day 2 Today World News