in

फिल्म मेकर सुभाष घई की तबीयत खराब, मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट Latest Entertainment News

फिल्म मेकर सुभाष घई की तबीयत खराब, मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट Latest Entertainment News

[ad_1]

Subhash Ghai Health Unwell: फेमस फिल्म मेकर और डायरेक्टर सुभाष घई की तबीयत खराब ठीक नहीं है. इसके चलते वो मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए हैं.

#

सांस संबंधी बीमारी, कमजोरी और बार-बार चक्कर आने के चलते 79 वर्षीय सुभाष घई को बुधवार के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है.

एबीपी न्यूज को अस्पताल के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनय चौहान, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और पलमोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर की निगरानी में आईसीयू में भर्ती सुभाष घई का इलाज चल रहा है.

पहले से बेहतर है सुभाष घई की तबीयत

एक विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज को बताया कि सुभाष घई की हालत पहले से बेहतर है और उन्हें एक-दिन में आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.


राम लखन, सौदागर और परदेस जैसी बेहतरीन फिल्मों के डायरेक्टर

सुभाष घई ने कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. उन्होंने कालीचरण, कर्ज, कर्मा, सौदागर और खलनायक जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. सुभाष घई ने ही शाहरुख खान की परदेस फिल्म बनाई थी. इसके अलावा उन्होंने ताल और साल 2008 में आई सलमान खान की युवराज भी निर्देशित की थी.

सुभाष घई ने हाल में ही की थी ऐतराज 2 और खलनायक 2 पर बात

साल 2004 में आई ऐतराज को सुभाष घई ने डायरेक्ट तो नहीं किया था लेकिन उन्होंने उसे प्रोड्यूस जरूर किया था. हाल में ही सुभाष ने इसके सीक्वल की घोषणा भी की थी. जिसमें अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर की बजाय उन्होंने नए चेहरों को लाने की बात की थी.

इसके अलावा, सुभाष घई की संजय दत्त के साथ आई सुपरहिट फिल्म खलनायक का सेकेंड पार्ट भी बहुत जल्द देखने को मिल सकता है. बता दें कि खबरों के मुताबिक सुभाष घई खलनायक 2 पर भी काम कर रहे हैं.

और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Record: महीनों रगड़-रगड़कर ब्लॉकबस्टर बनी थीं ये 5 फिल्में, ‘पुष्पा 2’ ने 3 दिन में ही कर दिया पीछे



[ad_2]
फिल्म मेकर सुभाष घई की तबीयत खराब, मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट

#
Textile and garment industry opposes proposed hike in GST rates for apparel  Business News & Hub

Textile and garment industry opposes proposed hike in GST rates for apparel Business News & Hub

Imran Khan accuses Pak government of ‘authoritarianism’ as cases against him reach 188  Today World News

Imran Khan accuses Pak government of ‘authoritarianism’ as cases against him reach 188 Today World News