in

फिल्म के रिलीज से पहले सिनेमा हॉल में दी भेड़ की बलि, हीरो के पोस्टर पर खून से तिलक – India TV Hindi Politics & News

फिल्म के रिलीज से पहले सिनेमा हॉल में दी भेड़ की बलि, हीरो के पोस्टर पर खून से तिलक – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
भेड़ की बलि देने के आरोप में 5 गिरफ्तार।

तिरुपति: आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक फिल्म के शो से पहले एक सिनेमाघर में भेड़ की बलि देने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 12 जनवरी को फिल्म ‘डाकू महाराज’ के शो से पहले का ये मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शो से पहले एक सिनेमाघर में एक भेड़ की बलि दी गई, जिस मामले में अब पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। 

PETA ने मेल पर की शिकायत

अधिकारी ने बताया कि ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (PETA) की ओर से ईमेल के माध्यम से इस मामले में शिकायत भेजी गई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शंकरैया, रमेश, सुरेश रेड्डी, प्रसाद और मुकेश बाबू को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को भेड़ की बलि देने और उसका खून फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता एन. बालकृष्ण के पोस्टर पर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि लोकप्रिय टॉलीवुड अभिनेता और हिंदूपुर के विधायक एन. बालकृष्ण आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार हैं। 

12 जनवरी को दी गई थी बलि

तिरुपति पूर्व के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी वेंकट नारायण ने बताया, “पेटा से एक ईमेल आया था। उन्होंने एसपी को ईमेल के माध्यम से शिकायत की थी। उसी दिन (16 जनवरी) हमने जांच की और तिरुपति पूर्व थाने में मामला दर्ज किया।” नारायण ने कहा कि पुलिस उन अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है जिन पर इस पशु बलि में शामिल होने का संदेह है। पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी को तड़के करीब तीन बजे भेड़ की बलि दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को तत्काल जमानत मिल गई।

लोगों ने बनाया था वीडियो

पशुबलि की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक आरोपी को भेड़ का सिर धड़ से अलग किया। इस दौरान सैकड़ों दर्शक और फिल्म देखने वाले लोग खुशी मनाते हुए अपने मोबाइल फोन में इस कृत्य की तस्वीर लेने लगे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

यूपी में 9 साल से टीचर की नौकरी कर रही थी पाकिस्तानी महिला, जांच में हुआ खुलासा तो मचा हड़कंप

हवा में 20 मिनट तक उल्टा लटके रहे लोग, झूले का मजा बना सजा; Video देख दंग रह जाएंगे

Latest India News



[ad_2]
फिल्म के रिलीज से पहले सिनेमा हॉल में दी भेड़ की बलि, हीरो के पोस्टर पर खून से तिलक – India TV Hindi

Government may introduce new Income Tax bill in Budget session Business News & Hub

Government may introduce new Income Tax bill in Budget session Business News & Hub

TRAI का नया निमय, Jio,Airtel,Vi और BSNL Sim बिना रिचार्ज के इतने दिन रहेंगे एक्टिव – India TV Hindi Today Tech News

TRAI का नया निमय, Jio,Airtel,Vi और BSNL Sim बिना रिचार्ज के इतने दिन रहेंगे एक्टिव – India TV Hindi Today Tech News