in

फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा Latest Entertainment News

फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:  2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा Latest Entertainment News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। विवादों के बावजूद फिल्म को क्रिटिक्स की सराहना मिल रही है, हालांकि कलेक्शन के मामले में फिल्म ने धीमी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 2.50 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 39 प्रतिशत उछाल देखने को मिला।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म इमरजेंसी ने 3.42 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ 2 दिनों में फिल्म की कमाई 5.92 करोड़ रुपए हो चुकी है। आज यानी रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी के अनुमान हैं।

5 सालों में रिलीज हुईं कंगना की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा

2 दिनों में महज 5.92 करोड़ करने के बावजूद कंगना रनोट ने पिछले 5 सालों में रिलीज हुईं अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 5 सालों में कंगना हिंदी फिल्मों धाकड़ और तेजस में ही नजर आई थीं। जहां 70 करोड़ में बनी तेजस महज 5.6 करोड़ कमाकर सिमट गई, वहीं 85 करोड़ में बनी धाकड़ बॉक्स ऑफिस में महज 3.77 करोड़ रुपए कमा सकी। कंगना रनोट की साउथ फिल्मों की बात करें तो 5 सालों में उनकी चंद्रमुखी 2 ही 40 करोड़ रुपए कलेक्शन कर सकी, लेकिन ये भी 65 करोड़ रुपए बजट में बनी फ्लॉप रही। वहीं थलाइवी भी 4.98 करोड़ कमाकर सिमट गई थी।

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का क्लैश अजय देवगन, राशा थडानी स्टारर फिल्म आजाद से हुआ है। दोनों ही फिल्में 17 जनवरी को एक साथ रिलीज हुई हैं। जहां कंगना की फिल्म ने दो दिनों में 5.92 करोड़ कमा लिए हैं, वहीं आजाद ने 2.58 करोड़ की कमाई की है। इन दोनों फिल्मों के अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2ः द रूल भी टक्कर में है। फिल्म ने रिलीज के 38वें दिन यानी बीते शनिवार को 1.10 करोड़ कमा लिए हैं। इस तरह फिल्म का कुल इंडियन कलेक्शन 1226 करोड़ हो चुका है। वहीं फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 1800 करोड़ कमाई कर चुकी है।

इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे सद्गुरू

17 जनवरी को जुहू के पीवीआर में फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु भी पहुंचे थे। इसी दौरान कंगना रनोट और अनुपम खेर ने उनका स्वागत किया। साथ ही फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद भी लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कंगना के इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘हिंदू शेरनी कंगना रनौत।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये होते हैं संस्कार।’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसा सिर्फ यही कर सकती हैं।’

कंगना ने कहा, ‘हमारी फिल्म देखने के लिए सद्गुरु जी आए, ये हमारा सौभाग्य है। फिल्म में मेरे साथ बहुत अच्छी क्रू और शानदार कलाकार रहे हैं। नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर के साथ काम करना हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। अगर मैं इतने अच्छे लोगों के साथ फिल्म बना सकती हूं, तो क्या ही बात है।’

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने कहा, ‘भारत में इमरजेंसी लगे 50 साल हो गए हैं। ऐसे में युवाओं को इतिहास को जानने के लिए ऐसी फिल्मों को देखना चाहिए। इससे कुछ सवाल हमारे मन में आते हैं। हमें किसी चीज को जज करने से बचना चाहिए। प्रश्न यह है कि हम जो कुछ सीख चुके हैं, वही काम फिर से हो रहे हैं।’

अनुपम खेर ने कहा, ‘सद्गुरु हमारी स्क्रीनिंग में आए, जिससे हम लोग काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’

——————————-

इससे जुड़ी खबर पढ़ें…

मूवी रिव्यू- इमरजेंसी:भारतीय राजनीति के सबसे काले दौर की कहानी, कंगना रनौत का दमदार अभिनय और निर्देशन, फिल्म थोड़ी सी लंबी

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक की मुख्य भूमिकाएं हैं। पूरी खबर पढ़ें..

[ad_2]
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा

Bhiwani News: केबल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: केबल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Hisar News: नशे की ओवरडोज से युवक की जान गई  Latest Haryana News

Hisar News: नशे की ओवरडोज से युवक की जान गई Latest Haryana News