in

फिल्म ‘अकाल’ के नाम खास रिकॉर्ड, हिना खान ने की गिप्पी ग्रेवाल की तारीफ, बोलीं- ‘तुसी छा गए…’ Latest Entertainment News

फिल्म ‘अकाल’ के नाम खास रिकॉर्ड, हिना खान ने की गिप्पी ग्रेवाल की तारीफ, बोलीं- ‘तुसी छा गए…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

हिना खान ने गिप्पी ग्रेवाल की तारीफ की और उनकी फिल्म ‘अकाल’ को बधाई दी. ‘अकाल’ 10 अप्रैल 2025 को हिंदी और पंजाबी में रिलीज होगी. करण जौहर भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं.

फिल्म ‘अकाल’ 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Ians)

हाइलाइट्स

  • हिना खान ने गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘अकाल’ की तारीफ की.
  • ‘अकाल’ 10 अप्रैल 2025 को हिंदी और पंजाबी में रिलीज होगी.
  • करण जौहर ‘अकाल’ के साथ पंजाबी फिल्म में डेब्यू करेंगे.

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिना खान ने हाल में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बीच की खाई को पाटने के लिए एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. गिप्पी ग्रेवाल की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘अकाल’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होने वाली पहली पंजाबी फिल्म होगी.

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस आगामी पंजाबी फिल्म का हिंदी वर्जन प्रस्तुत कर रही है. हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने गिप्पी और उनके परिवार के साथ अपने हालिया मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस गिप्पी के बेटे गुरफतेह सिंह ग्रेवाल (शिंदा) के साथ पोज देती नजर आईं.

हिना ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘पिछली रात मैं अपने परिवार से मिली, जो हमेशा मेरे साथ रहे हैं… गिप्पी आप एक प्योर सोल हैं और आपका दिल गोल्डन है. इसके साथ ही हिना ने रवनीत के लिए खूबसूरत लाइन्स लिखी, उन्होंने कहा, ‘रवनीत आपको जैसे ही मेरे इलाज के बारे में पता चला, आप तभी से मेरे बारे में पूछती रहीं और हालचाल लेती रहीं. आपने कभी भी मेरा हालचाल पूछना बंद नहीं किया और अपनी सर्जरी से ठीक पहले आपके द्वारा मेरे लिए रखे खास पथ और अरदास को मैं कभी नहीं भूल सकती.’

एक्ट्रेस हिना खान ने जताया आभार
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा इस परिवार के साथ एक बहुत ही खास रिश्ता है. यह परिवार हमेशा प्यार और खुशी के साथ फलता-फूलता रहे. गिप्पी को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड के साथ जोड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई और ‘अकाल’ के लिए शुभकामनाएं. तुसी तो छा गए, ढेर सारा प्यार हमेशा.’ गिप्पी ग्रेवाल न केवल अकाल में अभिनय कर रहे हैं, बल्कि प्रोजेक्ट के निर्देशक और लेखक के रूप में भी हैं. फिल्म में निमरत खैरा, अपिंदरदीप सिंह, मीता वशिष्ठ, प्रिंस कंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, गुरप्रीत घुग्गी, शिंदा ग्रेवाल, एकोम ग्रेवाल और जग्गी सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

10 अप्रैल को रिलीज होगी ‘अकाल’
‘अकाल’ 10 अप्रैल 2025 को पंजाबी और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण जौहर ‘अकाल’ के साथ पंजाबी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं. करण जौहर ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर गर्व जाहिर करते हुए एक भावुक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘पंजाबी सिनेमा में शुरुआत के साथ टैलेंटेड गिप्पी ग्रेवाल संग जुड़ने पर गर्व है. अकाल न केवल पंजाब की संस्कृति और इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि मुझे विश्वास है कि यह पूरे भारत और उससे परे के लोगों के साथ गहरे स्तर पर जुड़ सकेगा. यही वजह है कि हमें अकाल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होने वाली पहली पंजाबी फिल्म के रूप में पेश करने पर और भी गर्व है…ताकि सिनेमा का जादू सीमाओं से परे भी जीतता रहे.’

homeentertainment

फिल्म ‘अकाल’ के नाम खास रिकॉर्ड, हिना खान ने की गिप्पी ग्रेवाल की तारीफ

[ad_2]
फिल्म ‘अकाल’ के नाम खास रिकॉर्ड, हिना खान ने की गिप्पी ग्रेवाल की तारीफ, बोलीं- ‘तुसी छा गए…’

कहीं आपकी नजरों से तो नहीं बच गए ये इन 3 कंपनियों के स्टॉक, प्रमोटर्स ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी Business News & Hub

कहीं आपकी नजरों से तो नहीं बच गए ये इन 3 कंपनियों के स्टॉक, प्रमोटर्स ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी Business News & Hub

प्रियंका चाहर से ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित गुप्ता ने उठाया बड़ा कदम – India TV Hindi Latest Entertainment News

प्रियंका चाहर से ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित गुप्ता ने उठाया बड़ा कदम – India TV Hindi Latest Entertainment News