[ad_1]
Last Updated:
क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर लौट आया है जहां स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में फिर से दिखेंगी. चलिए आज आपको इस सीरियल से फेमस होने वाली उस एक्ट्रेस से मिलवाते हैं जिन्होंने असल जिंदगी में सुपरस्टार हीरो से …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एक बार फिर क्योंकि सास भी कभी बहू लौट आया है
- जहां स्मृति ईरानी फिर से तुलसी के रूप में नजर आएंगी
- चलिए शो की एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलवाते हैं जिन्होंने बड़ा खास रोल प्ले किया था
शिल्पा सकलानी ने एकता कपूर के शो में गंगा का रोल प्ले किया था. लोगों को ये किरदार खूब पसंद आया था और शिल्पा के करियर को भी नई दिशा मिली थी. इसके बाद तो उन्होंने भी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
शिल्पा सकलानी के पति
शिल्पा सकलानी असल जिंदगी में सुपरस्टार हीरो की प्तनी हैं. जी हां, शाहरुख खान और महिमा चौधरी की परदेस में काम कर चुके अपूर्वा अग्निहोत्री और शिल्पा मियां बीवी हैं. दोनों ने साल 2004 में शादी की थी और आज तक दोनों साथ हैं.
View this post on Instagram
[ad_2]
फिल्मों में रही फ्लॉप, फिर ‘क्योंकि सास भी बहू थी’ से हुई फेमस, सुपरस्टार से रचाई शादी, 18 साल तक औलाद को तड़पी