[ad_1]
नई दिल्ली. कृति सेनन अपने हर अंदाज से फैंस को अपना मुरीद बना लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने ने इंस्टाग्राम पर सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज मेंवह अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसमें से एक तस्वीर में वह अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हुए नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. अपने खास दोस्त के साथ तस्वीर सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या दोनों रिश्ते में हैं. लेकिन एक्ट्रेस अक्सर इस तरह की अफवाहों को इग्नोर करती हैं. शेयर की गई अपनी पोस्ट में कृति ने कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय शादियों और सुखबीर के ‘ओह हो हो हो’ पर डांस करने का कुछ अलग ही मजा है.’
कृति और कबीर के अफेयर की हुई थी चर्चा
कृति और कबीर की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब उनकी एक साथ ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. दोनों ने अपने रिश्ते की अफवाहों को न तो स्वीकार किया है और न ही नकारा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने यूके के बिजनेसमैन कबीर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए एक फोटो शेयर की थी, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो कबीर! आपकी मासूम मुस्कान हमेशा बनी रहे!
दो पत्ती में आई थीं नजर
हाल हीड फ में कृति ‘दो पत्ती’ एक मिस्ट्री थ्रिलर में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया तो स्टोरी कनिका ढिल्लों ने लिखी. फिल्म में कृति डबल रोल में थीं. ये अक्टूबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. कृति अपनी बेबाकी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इसी महीने कृति ने आईएफएफआई में यह कहकर चौंका दिया कि नेपोटिज्म के लिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही जिम्मेदार नहीं है.
बीते दिनों कृति ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि बेशक इंडस्ट्री ने मुझे गले लगाया. इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि जब आप फिल्म बैकग्राउंड से नहीं होते हैं, तो आपको यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. कई बेहतर अवसर पाने में भी वक्त लगता है. आपको मैगजीन के कवर पर आने में भी समय लगता है. लेकिन अगर आप 2-3 फ्लॉप फिल्मों के बाद भी कड़ी मेहनत करते रहें और उसी में लगे रहें, तो कोई भी चीज आपको रोक नहीं सकती.’
[ad_2]
‘फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हो तो…’, कृति सेनन ने बताया सफलता का राज, फ्लॉप फिल्मों पर भी की बात