in

फिल्ममेकर सुभाष घई लीलावती अस्पताल में भर्ती: डॉक्टर ने कहा- उनकी मेमोरी चली गई, बोलने में दिक्कत हो रही Latest Entertainment News

फिल्ममेकर सुभाष घई लीलावती अस्पताल में भर्ती:  डॉक्टर ने कहा- उनकी मेमोरी चली गई, बोलने में दिक्कत हो रही Latest Entertainment News

[ad_1]

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेरी जंग, खलनायक, ताल, परदेस जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया है। घई की तबीयत को लेकर दो अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। घई का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पालकर ने कहा कि घई की याददाश्त चली गई है। उन्हें बोलने में भी दिक्कत आ रही है।

हालांकि उनकी भतीजी सुजाना घई ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया था कि कोई सीरियस इशू नहीं है। सुभाष घई के स्पोक्स्पर्सन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा, हम आपको बताना चाहते हैं कि सुभाष घई पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें रूटीन चेक-अप के लिए भर्ती करवाया गया है और वो ठीक हैं। आप सबके प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया। वहीं, करीबी सूत्रों की मानें तो फिल्ममेकर को सांस से संबंधी दिक्कतें हैं।

फिल्म राम लखन के सेट में अनिल कपूर और माधुरी के साथ सुभाष घई (बीच में)।

फिल्म राम लखन के सेट में अनिल कपूर और माधुरी के साथ सुभाष घई (बीच में)।

सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी, 1945 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। वो बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक सफल निर्देशक के रूप में स्थापित किया। राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है। 16 फिल्में निर्देशित कीं, 13 फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट

  • सुभाष घई ने अपने हिंदी सिनेमा करियर में करीबन 16 फिल्में लिखीं और निर्देशित कीं। जिनमें से 13 फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुईं। साल 2006 में उन्हें फिल्म ‘इकबाल’ के लिए राष्ट्रीय सम्मान से भी पुरस्कृत किया गया था।
  • सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स को अपनी फिल्मों से ब्रेक दिया था।
  • उन्होंने रोमांटिक, म्यूजिकल, थ्रिलर, देशभक्ति समेत हर तरह की फिल्में बनाई। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, विधाता’, ‘हीरो’, मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, सौदागर’, ‘खलनायक’ ‘परदेस’, ताल’, ‘यादें’ शामिल हैं।

मुंबई में एक्टिंग स्कूल शुरू किया घई विसलिंग वूड्स नाम से एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट चला रहे हैं। ये स्कूल दुनिया के टॉप 10 फिल्म स्कूलों में से एक माना जाता है। इस एक्टिंग स्कूल में वे नए कलाकारों को अभिनय और फिल्म निर्माण की ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुभाष घई बॉलीवुड के पहले ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म ताल के ज़रिए फिल्म इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की। फिल्मों को बैंक से फाइनेंस करवाने का कॉन्सेप्ट शुरू करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।

[ad_2]
फिल्ममेकर सुभाष घई लीलावती अस्पताल में भर्ती: डॉक्टर ने कहा- उनकी मेमोरी चली गई, बोलने में दिक्कत हो रही

सहवाग के बेटे वेदांत ने मचाया गदर, 4 विकेट लेकर विजय मर्चेंट ट्रॉफी में किया कारनामा Today Sports News

सहवाग के बेटे वेदांत ने मचाया गदर, 4 विकेट लेकर विजय मर्चेंट ट्रॉफी में किया कारनामा Today Sports News

चंडीगढ़ में जज की पत्नी का डेबिट कार्ड चोरी:  4 ट्रांजैक्शन कर खाते से उड़ाए 30 हजार, जांच में जुटी पुलिस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में जज की पत्नी का डेबिट कार्ड चोरी: 4 ट्रांजैक्शन कर खाते से उड़ाए 30 हजार, जांच में जुटी पुलिस – Chandigarh News Chandigarh News Updates