in

फिलीपींस में 6.9 तीव्रता भूकंप, 31 की मौत: 100 से ज्यादा घायल, कई मकान और चर्च धराशायी हुए; PHOTOS Today World News

फिलीपींस में 6.9 तीव्रता भूकंप, 31 की मौत:  100 से ज्यादा घायल, कई मकान और चर्च धराशायी हुए; PHOTOS Today World News

[ad_1]

मनीला7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भूकंप के दौरान एक ब्रिज तेजी से झूलने लगा। इसकी वजह से बाइक सवार गिर पड़े।

फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार रात को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें कई घर ढह गए, जिसकी वजह से 31 लोगों की मौत हो गई है।

सबसे ज्यादा 25 मौतें बोगो शहर में हुई हैं। AP की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अब तक कई लोगों को मलबे से निकाला गया है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

रेस्क्यू टीमें मंगलवार रात से ही बचाव अभियान चला रही है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने पहले इसे 7.0 तीव्रता का बताया था, लेकिन बाद में कम करके 6.9 कर दिया।

भूकंप का केंद्र बोहोल प्रांत के कालापे शहर से करीब 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। कालापे में लगभग 33,000 लोग रहते हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

फिलीपींस में भूकंप से जुड़ी 10 तस्वीरें….

भकंप के झटके

भूकंप के तेज झटकों की वजह से एक चर्च का ऊपरी हिस्सा गिर गया।

भूकंप के तेज झटकों की वजह से एक चर्च का ऊपरी हिस्सा गिर गया।

भूकंप के झटकों के दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए और एक दूसरे को पकड़कर खड़े रहे।

भूकंप के झटकों के दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए और एक दूसरे को पकड़कर खड़े रहे।

भूकंप से एक होटल के फर्श की टाइल टूट गई और लोग भागने पर मजबूर हो गए।

भूकंप से एक होटल के फर्श की टाइल टूट गई और लोग भागने पर मजबूर हो गए।

एक ब्लॉगर ने अपने कैमरे में भूकंप के झटकों को रिकॉर्ड किया। वह फिलीपींस के एक बार में बैठा हुआ था।

एक ब्लॉगर ने अपने कैमरे में भूकंप के झटकों को रिकॉर्ड किया। वह फिलीपींस के एक बार में बैठा हुआ था।

रैम्प वॉक शो के दौरान भूकंप के झटकों के बाद महिला मॉडल रैम्प से कूदकर भाग गईं।

रैम्प वॉक शो के दौरान भूकंप के झटकों के बाद महिला मॉडल रैम्प से कूदकर भाग गईं।

रैम्प वॉक शो में मौजूद कई दूसरे लोग भी भूकंप के झटकों के दौरान भागते नजर आए।

रैम्प वॉक शो में मौजूद कई दूसरे लोग भी भूकंप के झटकों के दौरान भागते नजर आए।

नुकसान की तस्वीरें…

भूकंप से फिलीपींस में एक चर्च बुरी तरह धराशायी हो गई।

भूकंप से फिलीपींस में एक चर्च बुरी तरह धराशायी हो गई।

फिलीपींस रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद

फिलीपींस रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद है, ऐसे में यहां भूकंप आना आम बात है। रिंग ऑफ फायर ऐसा इलाका है जहां कई कॉन्टिनेंटल के साथ ही ओशियनिक टेक्टोनिक प्लेट्स भी हैं।

ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है, सुनामी उठती है और ज्वालामुखी फटते हैं। दुनिया के 90% भूकंप इसी रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आते हैं।

यह क्षेत्र 40 हजार किलोमीटर में फैला है। दुनिया में जितने सक्रिय ज्वालामुखी हैं, उनमें से 75% इसी क्षेत्र में हैं।

जापान, रूस, फिलिपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, कनाडा, अमेरिका, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वाडोर, चिली और बोलिविया रिंग ऑफ फायर के पास हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
फिलीपींस में 6.9 तीव्रता भूकंप, 31 की मौत: 100 से ज्यादा घायल, कई मकान और चर्च धराशायी हुए; PHOTOS

करनाल के 6 लोगों की एक्सीडेंट में मौत:  अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे, कार की ट्रक के साथ हुई टक्कर – Karnal News Chandigarh News Updates

करनाल के 6 लोगों की एक्सीडेंट में मौत: अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे, कार की ट्रक के साथ हुई टक्कर – Karnal News Chandigarh News Updates

बर्थडे पार्टी में डांस करते हुए युवक की मौत: दोस्तों ने कंधे पर उठाया, असंतुलित होकर गिरने से तोड़ा दम Latest Haryana News

बर्थडे पार्टी में डांस करते हुए युवक की मौत: दोस्तों ने कंधे पर उठाया, असंतुलित होकर गिरने से तोड़ा दम Latest Haryana News