in

फिलिस्तीनीयों ने 10 भारतीय श्रमिकों को बनाया बंधक, इजरायल ने वेस्ट बैंक से छुड़ाया – India TV Hindi Today World News

फिलिस्तीनीयों ने 10 भारतीय श्रमिकों को बनाया बंधक, इजरायल ने वेस्ट बैंक से छुड़ाया – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FREEPIK
सांकेतिक फोटो।

भारत से हजारों की संख्या श्रमिक इजरायल में काम करने के लिए गए हए हैं। हालांकि, हाल ही में खबर सामने आई है कि 10 भारतीय श्रमिक वेस्ट बैंक क्षेत्र में लापता हो गए थे। इजरायली अधिकारियों ने वेस्ट बैंक में लापता 10 भारतीय निर्माण श्रमिकों का पता लगा लिया है और उन सभी को वापस इजरायल ले आए हैं। इस सभी को एक गांव से बचाया गया है जहां उनसे पासपोर्ट छीन कर करीब एक महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया था। 

पासपोर्ट लेकर इजरायल में घुसने की कोशिश

‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि फिलिस्तीनी लोग भारतीय श्रमिकों को काम देने का वादा करके वेस्ट बैंक के अल-जायेम गांव में ले गए थे। फिलिस्तीनियों ने भारतीय श्रमिकों के पासपोर्ट ले लिए और उनका इस्तेमाल करके इजरायल में घुसने की कोशिश की। माना जा रहा है कि IDF ने पासपोर्टों के अवैध उपयोग की पहचान कर ली थी। बाद में उन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया।

कैसे बचाए गए श्रमिक?

फिलिस्तीनियों ने भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल आसानी से सीमा चौकी को पार करके इजरायल में घुसने के लिए किया। जानकारी के मुताबिक, इजरायली रक्षा बलों ने एक सीमा चौकी पर कुछ संदिग्धों को रोका। इसके बाद भारतीय श्रमिकों को बरामद किया गया। जनसंख्या और आव्रजन प्राधिकरण ने इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और न्याय मंत्रालय के साथ मिलकर रात को एक अभियान में श्रमिकों को बचाया। श्रमिकों को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया है। 

भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

इस घटना को लेकर इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है। दूतावास ने कहा- “इजरायली अधिकारियों ने वेस्ट बैंक में लापता 10 भारतीय निर्माण श्रमिकों का पता लगाया और उन्हें इजरायल वापस ले आए हैं। हालांकि, मामले की अभी भी जांच चल रही है। दूतावास इजरायली अधिकारियों के संपर्क में है और श्रमिकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। बता दें कि ये श्रमिक मूल रूप से निर्माण उद्योग में काम करने के लिए इजरायल आए थे। जानकारी के मुताबिक, बीते एक साल में करीब 16000 भारतीय श्रमिक निर्माण उद्योग में काम करने के लिए इजरायल गए हैं। (इनपुट: भाषा)

 

#

Latest World News



[ad_2]
फिलिस्तीनीयों ने 10 भारतीय श्रमिकों को बनाया बंधक, इजरायल ने वेस्ट बैंक से छुड़ाया – India TV Hindi

IND vs NZ: फाइनल में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, कप्तान रोहित इन प्लेयर्स को देंगे जगह? – India TV Hindi Today Sports News

IND vs NZ: फाइनल में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, कप्तान रोहित इन प्लेयर्स को देंगे जगह? – India TV Hindi Today Sports News

लॉन्च के कुछ ही समय बाद स्टारशिप में हुआ धमाका, एलन मस्क ने कही ये बात – India TV Hindi Today World News

लॉन्च के कुछ ही समय बाद स्टारशिप में हुआ धमाका, एलन मस्क ने कही ये बात – India TV Hindi Today World News