in

फिर से बढ़ गई सोने की डिमांड, 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमत Business News & Hub

फिर से बढ़ गई सोने की डिमांड, 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमत Business News & Hub

Gold Prices in India: भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले हफ्ते 1,00,555 रुपये तक पहुंच गई थी. जबकि शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का कारोबार लगभग 97,700 रुपये में हो रहा था. हालांकि, अमेरिका में कमजोर रोजगार के आंकड़ों के चलते शनिवार को इनकी कीमतों में फिर उछाल आया है.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इस हफ्ते हाजिर सोने की कीमत अपने निचले स्तर पर पहुंच गई थी और इसमें लगातार तीन हफ्ते से गिरावट दर्ज की जा रही है. कीमतों में आई इस गिरावट की वजह से खरीदारी में दिलचस्पी बढ़ी है और भारत सहित दूसरे एशियाई बाजारों में सोने की डिमांड में सुधार देखने को मिला है. 

सोने की खरीदारी में आई सुधार 

पुणे के एक ज्वेलर्स के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया, इस हफ्ते ग्राहकों की संख्या पिछले हफ्ते से बेहतर रही. लोग कीमतों के बारे में भी पूछताछ कर रहे थे और छोटी-मोदी खरीदारी भी कर रहे थे. भारतीय डीलरों ने आधिकारिक घरेलू मूल्य पर प्रति औंस 7 डॉलर तक की छूट की पेशकश की, जिसमें 6 परसेंट आयात शुल्क और 3 परसेंट बिक्री शुल्क शामिल हैं, जबकि पिछले हफ्ते यह छूट 15 डॉलर प्रति औंस तक थी.  

मुंबई में एक प्राइवेट बैंक के सर्राफा व्यापारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत गिरने के बाद ज्वेलर्स अपना स्टॉक बढ़ाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन रुपये में आई कमजोरी से कीमतों में आई गिरावट के असर को कम कर दिया. 

दूसरे एशियाई देशों में सोने की मांग

चीन में भी डीलरों ने सोने की कीमत को अंतर्राष्ट्रीय दरों से 4.2 डॉलर की छूट और 12 डॉलर प्रति औंस के प्रीमियम के रेंज में रखा है. रॉयटर्स के मुताबिक, InProved में गोल्ड ट्रेडर ह्यूगो पास्कल ने कहा, ऐसा लगता है कि चीन सोने की कीमत में आई गिरावट को थोड़ा भुना रहा है. शंघाई गोल्ड एक्सचेंज पर कल 11 टन सोने का कारोबार हुआ, जो इसमें नए सिरे से बढ़ रही दिलचस्पी को दर्शाता है. हांगकांग में भी सोना 1.50 डॉलर के प्रीमियम पर बेचा गया. वहीं, सिंगापुर में 1.40 डॉलर के प्रीमियम पर कारोबार हुआ. जापान में सोना 0.60 डॉलर के प्रीमियम पर बेचा गया.

जापान में एक कारोबारी के हवाले से रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया, “कीमत में आई थोड़ी सी गिरावट के बाद भी खरीदारी को लेकर काफी डिमांड थी. जापान और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने के बावजूद कम ब्याज दरों के बीच एक एसेट के रूप में सोने की खरीदारी जारी है. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

Q1 Results: नेट प्रॉफिट 1000 करोड़ के पार, रेवेन्यू ने भी लगाई लंबी छलांग; अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे Tata Power के शेयर


Source: https://www.abplive.com/business/gold-demand-increased-again-as-price-reached-lowest-level-in-1-month-2989364

‘शूटिंग, मम्मी ड्यूटी और…’ ‘पति-पत्नी और पंगा’ से पहले बेहाल हैं देबिना, बताया कैसी चल रही जिंदगी Latest Entertainment News

‘शूटिंग, मम्मी ड्यूटी और…’ ‘पति-पत्नी और पंगा’ से पहले बेहाल हैं देबिना, बताया कैसी चल रही जिंदगी Latest Entertainment News

Thailand returns two wounded soldiers to Cambodia but continues to hold 18 of their comrades Today World News

Thailand returns two wounded soldiers to Cambodia but continues to hold 18 of their comrades Today World News