in

फिर रंग जमाएगी सचिव और प्रधान जी की जुगलबंदी, इस तारीख को रिलीज हो रहा पंचायत-4 – India TV Hindi Latest Entertainment News

फिर रंग जमाएगी सचिव और प्रधान जी की जुगलबंदी, इस तारीख को रिलीज हो रहा पंचायत-4 – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
पंचायत सीजन -4

अगर आप भी प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पंचायत के पहले सीजन को रिलीज हुए पांच साल हो गए हैं। इस मौके पर मेकर्स ने पंचायत के अगले सीजन की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। 2020 में शुरू हुई फैंस की पसंदीदा सीरीज ने आज अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भूषण बिनोद से कहते हैं कि बिनोद कि सचिव जी ने पांच साल में कुछ नहीं किया। जिसके बाद सचिव जी सभी से पूछते हैं, ‘आपने पांच साल में क्या किया?’ कास्ट कहती है, ‘हमें लगा कि आप लोग खुश होंगे क्योंकि हम इस साल पंचायत का नया सीजन लेकर आ रहे हैं।’ बाद में अनाउंसमेंट वीडियो से पता चलता है कि पंचायत सीजन 4, 2 जुलाई 2025 को रिलीज होगा।

अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं

पंचायत के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए हैं। इन तीनों सीजन में सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। वहीं सीरीज के किरदार भी वही रहे हैं। पंचायत का सीजन 3 पिछले साल 28 मई को रिलीज हुआ था। पंचायत सीजन 3 का जादू इस साल आयोजित हुए आईफा में भी देखने को मिला, जहां सीरीज ने बेस्ट एक्टर और डायरेक्टर समेत तीन अवॉर्ड जीते।

फिर दिखेगी पुरानी स्टार कास्ट

सीरीज के पिछले तीन सीजन में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। पंचायत सीजन 4 में भी यह पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली है।

फिर दिखेगी सचिव और प्रधान जी की जुगलबंदी

बता दें कि पंचायत में सचिव और प्रधान जी दोनों ही किरदारों को लोगों ने खूब प्यार दिया है। हालांकि सीरीज के सभी किरदारों को फैन्स ने काफी पसंद किया था। सचिव जी का किरदार निभाने वाले एक्टर जितेंद्र सिंह को फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। साथ ही सचिव जी और प्रधानजी की स्क्रीन पर जुगलबंदी भी खूब हिट रही है। प्यार तकरार, दोस्ती और विवाद में दोनों के डायलॉग्स भी खूब पॉपुलर रहे थे। अब दोनों की जुगलबंदी फिर से स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है। 



[ad_2]
फिर रंग जमाएगी सचिव और प्रधान जी की जुगलबंदी, इस तारीख को रिलीज हो रहा पंचायत-4 – India TV Hindi

मोदी ने थाईलैंड में भूंकप से मौतों पर जताया दुःख, “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” पर कही ये बात – India TV Hindi Today World News

मोदी ने थाईलैंड में भूंकप से मौतों पर जताया दुःख, “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” पर कही ये बात – India TV Hindi Today World News

UPI पेमेंट करने में हो रही दिक्कत? अपनाएं ये 6 तरीके, फटाफट होगा ट्रांजैक्शन – India TV Hindi Today Tech News

UPI पेमेंट करने में हो रही दिक्कत? अपनाएं ये 6 तरीके, फटाफट होगा ट्रांजैक्शन – India TV Hindi Today Tech News