in

फिर बरसे योगराज सिंह, बातों-बातों में एमएस धोनी पर तीखा प्रहार; बोले- एक आदमी के लिए Today Sports News

फिर बरसे योगराज सिंह, बातों-बातों में एमएस धोनी पर तीखा प्रहार; बोले- एक आदमी के लिए Today Sports News

[ad_1]

Yograj Singh on MS Dhoni: भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह, एमएस धोनी के बहुत बड़े आलोचकों में से एक रहे हैं. अब उन्होंने एक और विवादित बयान दिया है, जिसे एमएस धोनी से जोड़ा जा रहा है. खासतौर पर युवराज सिंह के टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने एमएस धोनी की आलोचना करते हुए कई सारे बयान दिए हैं. अब उन्होंने कहा है कि केवल एक खिलाड़ी को सपोर्ट करने के चक्कर में पूरे घर/टीम को राख कर दिया गया. एक मीडिया इंटरव्यू योगराज सिंह ने बताया कि जब सौरव गांगुली कप्तान थे, तब टीम के अंदर भाईचारा चरम पर हुआ करता था.

इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, “हमारी टीम में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले और अन्य सीनियर शामिल थे. हरभजन सिंह, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और जहीर खान युवाओं में शामिल थे. ये खिलाड़ी आने वाले समय में युवा टीम को लीड करते हुए महान खिलाड़ियों में शामिल हो सकते थे. लेकिन हमने क्या किया? हमने सिर्फ एक व्यक्ति को सपोर्ट करने के लिए पूरे घर को जलाकर रख दिया. मैं उसका नाम नहीं लूंगा.”

योगराज सिंह ने यह भी कहा कि जब आप प्यार बांटते हैं तो आपको सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी मिलते हैं. उनका मानना है कि ऐसा वातावरण कभी टैलेंट को व्यर्थ नहीं जाने देता.

BCCI पर भी साधा निशाना

योगराज सिंह ने हाल ही में BCCI पर भी संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद बोर्ड ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर दिया था. उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ समेत 7 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने 2011 वर्ल्ड कप के बाद टीम से यूं ही बाहर कर दिया था.”

#

यह भी पढ़ें:

नई टीम इंडिया से डरे जो रूट? विराट-रोहित के जाने का टीम इंडिया पर नहीं होगा असर! जानें क्या कहा

[ad_2]
फिर बरसे योगराज सिंह, बातों-बातों में एमएस धोनी पर तीखा प्रहार; बोले- एक आदमी के लिए

Smartphones banned from schools in Afghan Taliban’s heartland Today World News

Smartphones banned from schools in Afghan Taliban’s heartland Today World News

‘I may do it, I may not do it’, Trump on Iran strikes Today World News

‘I may do it, I may not do it’, Trump on Iran strikes Today World News