in

फिर जलने लगी पराली: तीन दिनों में ही पराली जलने के मामले पिछले दो सालों से अधिक, सरकार के सभी दावे हवा Chandigarh News Updates

फिर जलने लगी पराली: तीन दिनों में ही पराली जलने के मामले पिछले दो सालों से अधिक, सरकार के सभी दावे हवा Chandigarh News Updates

[ad_1]

#

पंजाब में जलने लगी पराली
– फोटो : ANI/File

विस्तार


सरकार के बड़े-बड़े दावों के विपरीत पंजाब में पराली जलना फिर से शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि 15 सितंबर से लेकर अब तक तीन दिनों में पराली जलने के मामले बीते दो सालों के अपेक्षा ज्यादा दर्ज किए गए हैं। 

Trending Videos

पंजाब में तीन दिनों में पराली जलने के 16 मामले रिपोर्ट हो गए हैं,जबकि साल 2022 में इस दौरान 15 और 2023 में केवल 6 मामले ही सामने आए थे। इससे साफ है कि शुरुआत से ही पराली जलने के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है।

#

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर को पंजाब में पराली जलने के 11 मामले रिपोर्ट हुए। इनमें 9 मामले अमृतसर, 1 तरनतारन और एक फिरोजपुर में सामने आया। वहीं 16 को पराली जलाने का कोई मामला नहीं हुआ, लेकिन मंगलवार को पांच मामले रिपोर्ट हुए और यह सभी जिला अमृतसर के हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक अब तक पराली जलाने के मामले में अमृतसर सबसे आगे चल रहा है। यहां अब तक सबसे अधिक 14 मामले सामने आ चुके हैं। 

वहीं अगर बीते दो सालों की बात करें, तो साल 2022 में 15 सितंबर को पराली जलाने के 14 मामले सामने आए थे और साल 2023 में कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ था। 16 सितंबर 2022 को पराली जलाने का कोई मामला सामने नहीं आया था, परंतु साल 2023 में छह मामले रिपोर्ट हुए थे। 17 सितंबर को साल 2022 में एसएएस नगर से केवल एक मामला सामने आया था और 2023 में कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ था।

 

[ad_2]
फिर जलने लगी पराली: तीन दिनों में ही पराली जलने के मामले पिछले दो सालों से अधिक, सरकार के सभी दावे हवा

Ambala News: बप्पा को नम आंखों से दी विदाई Latest Haryana News

Ambala News: बप्पा को नम आंखों से दी विदाई Latest Haryana News

Haryana Election: मतदाता तो भाग्यविधाता…खतरा अपनों से है, इन सीटों पर सुलग रही बगावत की चिंगारी; बिगड़ा गणित  Latest Haryana News

Haryana Election: मतदाता तो भाग्यविधाता…खतरा अपनों से है, इन सीटों पर सुलग रही बगावत की चिंगारी; बिगड़ा गणित Latest Haryana News