in

फिर अमेरिका से डिपोर्ट होंगे 119 भारतीय, एक हिमाचली भी शामिल, क्या इस बार भी हथकड़ी-बेडियों में लाए जाएंगे? Haryana News & Updates

फिर अमेरिका से डिपोर्ट होंगे 119 भारतीय, एक हिमाचली भी शामिल, क्या इस बार भी हथकड़ी-बेडियों में लाए जाएंगे? Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

US Illegal Migrants Deport: अमेरिका से 119 भारतीयों का दल 15 जनवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट होगा. इनमें सबसे ज्यादा 67 लोग पंजाब से हैं. पहले भी 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में डिपोर्ट किया गया था.

अमेरिका से एक और जहाज में भारतीय डिपोर्ट होंगे.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका से 119 भारतीय 15 जनवरी को डिपोर्ट होंगे।
  • 67 लोग पंजाब से, 33 हरियाणा से, 8 गुजरात से होंगे।
  • पहले भी 104 भारतीयों को हथकड़ी-बेडियों में डिपोर्ट किया गया था।

चंडीगढ़/शिमला.  अमेरिका में अवैध तरीके से एंट्री करने वाले भारतीयों का एक दल 15 जनवरी को डिपोर्ट किया जाएगा. एक बार फिर से पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर 119 लोगों को लेकर अमेरिकी जहाज उतरेगा. हालांकि, इस पर भी सबकी नजरें इस डिपोर्शन पर होंगी. इस बार के डिपोर्ट में भी एक सवाल लोगों की जुबान पर रहेगा कि क्या डिपोर्ट किए गए लोग दोबारा हथकड़ी और बेड़ियों में नजर आएंगे.

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, 15 और 16 फरवरी को अमृतसर के एयरपोर्ट पर दो जहाज लैंड होंगे. 15 जनवरी की रात को 10 बजे जो फ्लाइट अमेरिका से आएगी, उसमें 119 भारतीय सवार होंगे, इस फ्लाइट में सबसे ज्यादा 67 लोग पंजाब से रहेंगे. उधर, दूसरी फ्लाइट में 33 लोग हरियाणा, 8 गुजरात, 3 उत्तर प्रदेश, 2 गोवा, 2 -2 महाराष्ट्र और राजस्थान और इसके अलावा, एक शख्स हिमाचल और एक ही व्यक्ति जम्मू और कश्मीर से होगा. हालांकि, हिमाचल प्रदेश का शख्स पहली फ्लाइट में होगा या दूसरी, इसकी जानकारी नहीं मिली है.  हालांकि, पहले डिपोर्ट हुए लोगों में कोई शक्श हिमाचल प्रदेश से नहीं था.

पहले भी हुआ था डिपोर्टशन

इससे पहले भी बीते रोज अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था. तब इन्हें हथकड़ी और बेड़ियों में भारत वापस भेजने पर खूब हल्ला हुआ था. छह फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान में इन लोगों को डिपोर्ट किया गया था और हरियाणा और गुजरात से सबसे अधिक 33-33 लोग थे. इन सभी लोगों ने डंकी रूट के जरिये मैक्सिको बॉर्डर से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश की थी और फिर अमेरिकी सुरक्षा बलों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. लाखों रुपये एजेंटों को देकर महिलाएं, बच्चे और युवा अमेरिका में अवैध तरीके से एंट्री करना चाहते थे. रोचक बात यह है कि पीएम इस समय में अमेरिकी दौरे पर हैं और पूरे डिपोर्शन पर देशभर की भी नजरें हैं.

homehimachal-pradesh

फिर अमेरिका से डिपोर्ट होंगे 119 भारतीय, क्या इस बार भी हथकड़ी में लाए जाएंगे?

[ad_2]

इंटिमेट हाइजीन में सबसे आम हैं ये गलतियां, जिनके चलते महिलाओं को होते हैं इंफेक्शन Health Updates

इंटिमेट हाइजीन में सबसे आम हैं ये गलतियां, जिनके चलते महिलाओं को होते हैं इंफेक्शन Health Updates

Pakistan expresses concern over U.S. transferring military technology to India Today World News

Pakistan expresses concern over U.S. transferring military technology to India Today World News