in

फिरोजपुर में ऐके 47 की सप्लाई: बार्डर पार से आ रहे हथियार, पाकिस्तान से मंगवाए गलाॅक पिस्टल समेत दो काबू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

फिरोजपुर में ऐके 47 की सप्लाई:  बार्डर पार से आ रहे हथियार, पाकिस्तान से मंगवाए गलाॅक पिस्टल समेत दो काबू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

फिरोजपुर में पकड़े गए हथियारों के बारे में बताते हुए एसएसपी भुपिंदर सिंह सिद्धू।

फिरोजपुर पुलिस ने 4 गलाॅक पिस्टल के साथ दो आरोपियों को काबू किया है। यह पिस्टल पाकिस्तान से यहां भेजे गए थे। यही नहीं इनमें से एक ने ही एके 47 असॉल्ट भी पाकिस्तान से मंगवाई थी।

.

गिरफ्तार किए गए स्मगलरों की पहचान फिरोजपुर के रुहेला हाजी गांव निवासी गुरप्रीत सिंह 21 उर्फ ​​गोरी और फाजिल्का के जलालाबाद निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने हथियार बरामद करने के अलावा, उनकी हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल (PB 05 AK 9761) भी ज़ब्त कर ली है, जिस पर वे सवार थे।

फिरोजपुर पुलिस की तरफ से पकड़े गए गलॉक हथियार।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विक्रमजीत सिंह 26 के अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल एक पाकिस्तानी तस्कर सिकंदर सिंह के साथ सीधे संबंध थे। उन्होंने बताया कि आरोपी विक्रमजीत ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर स्थानीय लोगों को हथियार सप्लाई करने की बात भी कबूल की है। फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने बस्ती बूटे वाला से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से दो गलॉक पिस्तौल बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि उनके खुलासे के आधार पर पुलिस टीमों ने उनके द्वारा बताए गए स्थान से दो अतिरिक्त ग्लॉक पिस्तौल बरामद की हैं।

एसएसपी ने बताया कि ज़ब्त किए गए डिजिटल उपकरणों का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है ताकि पूरी सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके। जिसमें विदेशी संचालक और स्थानीय सहयोगी भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।

[ad_2]
फिरोजपुर में ऐके 47 की सप्लाई: बार्डर पार से आ रहे हथियार, पाकिस्तान से मंगवाए गलाॅक पिस्टल समेत दो काबू – Chandigarh News

 खराब अंडा खा लिया तो अंदर से सड़ने लगेगा पेट, जानें कितना कर सकता है नुकसान? Health Updates

 खराब अंडा खा लिया तो अंदर से सड़ने लगेगा पेट, जानें कितना कर सकता है नुकसान? Health Updates

प्रशांत किशोर को किस सर्वे में मिली सबसे ज्यादा सीटें? एग्जिट पोल में जानें जनसुराज का हाल Politics & News

प्रशांत किशोर को किस सर्वे में मिली सबसे ज्यादा सीटें? एग्जिट पोल में जानें जनसुराज का हाल Politics & News