in

फिरोजपुर के एमपी BSF के डीजी से दिल्ली में मिले: गलती से पाकिस्तान पहुंचे अमृतपाल का मुद़्दा उठाया, डीसी ने परिवार से मुलाकात की – Punjab News Chandigarh News Updates

फिरोजपुर के एमपी BSF के डीजी से दिल्ली में मिले:  गलती से पाकिस्तान पहुंचे अमृतपाल का मुद़्दा उठाया, डीसी ने परिवार से मुलाकात की – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सांसद फिरोजपुर बीएसएफ के डीजी से मुलाकात करते हुए।

फाजिल्का के जलालाबाद के गांव खैरे के उताड़ से गलती से भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगी कंटीली तार को पार कर पाकिस्तान पहुंचे अमृतपाल सिंह की वापसी के लिए प्रयास तेज हुए। इसी मामले को लेकर फिरोजपुर के कांग्रेस सांसद शेर सिंह घुबाया ने बीएसएफ महानिदेशक दलजीत

.

फिरोजपुर प्रशासन के अधिकारी परिवार से मुलाकात करते हुए।

खेत में जाने की एंट्री, वापस नहीं लौटा

अमृतपाल के पिता जगराज सिंह का कहना है कि 21 तारीख को शनिवार उसका बेटा खेती करने के लिए भारत पाक तारबंदी के उस पार गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा l बीएसएफ ने भारत पाक सरहद की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर लगे गेट पर खेत को जाते हुए की एंट्री करने और वापिस लौटने की एंट्री न करने की बात कही l

तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा घर नहीं आया है। जब बाद में तार पार जाकर देखा तो लड़के के पैरों के निशान पाकिस्तान की ओर जाते दिखाई दिए।जगराज सिंह ने कहा कि मैं हार्ट का मरीज हूं इस कारण पिछले 4-5 साल से खेती करने नहीं जा रहा था। इसी कारण अमृतपाल 5 साल से अकेला खेती करने जाता था। हमारे परिवार में मेरा एक बेटा और बेटी है।

अमृतपाल का एक 4 महीने का बेटा है। हमें खेती के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय मिलता है। 21 जून को गर्मी अधिक थी जिस कारण उनका बेटा गलती से बार्डर पार कर गया। ​​​​सरकार से मांग है कि मेरे बेटे को सकुशल वापस भारत लाया जाए। बीएसएफ हमारा पूरा साथ दे रही है।

किसान अमृतपाल सिंह । (फाइल फोटो)

किसान अमृतपाल सिंह । (फाइल फोटो)

परिवार का इकलौता लड़का

इस घटना को आज 10 दिन बीत गए है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है l अमृतपाल अपने परिवार का इकलौता लड़का था l जिसका चार महीने का बच्चा है l मौके पर भाजपा जिला नेता सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही केन्द्र सरकार से बातचीत करके अमृतपाल को वापस लाया जाएगा।

उधर, गुरुहरसहाय थाना के एसएचओ जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि उनके पास बीएसएफ और परिवार द्वारा लिखित में पत्र देकर सूचित किया गया है कि लड़का पाकिस्तान चला गया है l

[ad_2]
फिरोजपुर के एमपी BSF के डीजी से दिल्ली में मिले: गलती से पाकिस्तान पहुंचे अमृतपाल का मुद़्दा उठाया, डीसी ने परिवार से मुलाकात की – Punjab News

Gurugram News: यूनियन के पदाधिकारियों ने किया सबस्टेशनों का दौरा  Latest Haryana News

Gurugram News: यूनियन के पदाधिकारियों ने किया सबस्टेशनों का दौरा Latest Haryana News

संविधान खत्म करने वाले कैसे हो सकते हैं रक्षक : कृष्ण बेदी  Latest Haryana News

संविधान खत्म करने वाले कैसे हो सकते हैं रक्षक : कृष्ण बेदी Latest Haryana News