{“_id”:”67e191b418789363cf0aa40e”,”slug”:”physiotherapist-murdered-in-rohtak-due-to-close-relationship-with-a-woman-2025-03-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फिजियोथेरेपिस्ट को जिंदा दफन किया: सात फीट के गड्ढे से हाथ बंधा शव मिला…एक महिला से नजदीकियों में चली गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस के मुताबिक, जयदीप (45) का पत्नी से तलाक हो चुका था। वह बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट थे। बताया जाता है 24 दिसंबर को जनता कॉलोनी से कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI Generated
विस्तार
पिछले 91 दिन से लापता बाबा मस्तनाथ विवि के फिजियोथेरेपिस्ट जयदीप की एक महिला से नजदीकी संबंध के चलते अपहरण कर हत्या की गई थी। आरोपियों ने जयदीप के शव को चरखी-दादरी के पैंतावास गांव में जिंदा दफन कर दिया था। पुलिस ने पैंतावास गांव निवासी आरोपी हरदीप और धर्मपाल की निशानदेही पर 7 फीट गहरे गड्ढे से हाथ बंधा शव बरामद कर लिया है।
Trending Videos
[ad_2]
फिजियोथेरेपिस्ट को जिंदा दफन किया: सात फीट के गड्ढे से हाथ बंधा शव मिला…एक महिला से नजदीकियों में चली गई जान