[ad_1]
Last Updated:
Faridabad News: सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली की समस्या से राहत पाई जा सकती है. हरियाणा सरकार इस पर सब्सिडी भी दे रही है. आवेदन केवल सरल पोर्टल से करें.
हाइलाइट्स
- हरियाणा सरकार दे रही है सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी.
- आवेदन केवल सरल पोर्टल से करें.
- सरकार की ओर से 3 किलोवाट 5 किलोवाट और 10 किलोवाट लोड के विकल्प दिए जाते हैं.
सोलर सिस्टम के फायदे
आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर चालान जनरेट कराना जरूरी होता है जिसे किसी भी बैंक में जमा कराकर उसकी रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होती है. सरकार की ओर से तय सब्सिडी मिलने के बाद जो रकम बचती है वही किसान को खुद भरनी होती है.
दीपक ने बताया कि उन्होंने AC मोटर के साथ सोलर सिस्टम लगवाया है जिस पर कुल खर्च करीब 2 लाख 7 हजार रुपये आया. जबकि सामान्य DC मोटर और कंट्रोलर के साथ यह सिस्टम 1 लाख 60 हजार रुपये तक में लग सकता है. उन्होंने बताया कि उनका सिस्टम लगने में 6 महीने का वक्त लगा था जो सरकार की पॉलिसी और टेंडर प्रक्रिया पर निर्भर करता है. हालांकि अब पहले के मुकाबले जल्दी काम हो रहा है. कई किसानों का सिस्टम 3 महीने में भी लग गया है.
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि फर्जी वेबसाइटों और धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आई हैं, इसलिए किसान केवल सरकारी पोर्टल या विज्ञापन के माध्यम से ही आवेदन करें. Local18 के माध्यम से दीपक ने सभी किसानों से अपील की है कि बिजली की समस्या से राहत पाने के लिए इस योजना का लाभ जरूर उठाएं.
[ad_2]