in

फायदा ही नहीं पहुंचाता, चेहरा बिगाड़ भी सकता है एलोवरा, भूलकर भी न करें ये गलतियां Health Updates

फायदा ही नहीं पहुंचाता, चेहरा बिगाड़ भी सकता है एलोवरा, भूलकर भी न करें ये गलतियां Health Updates

[ad_1]

Aloe Vera Side Effects: एलोवेरा को आमतौर पर त्वचा की देखभाल में बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके जैल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की चमक बढ़ाने से लेकर पिंपल्स, झुर्रियां और दाग-धब्बों को हटाने में इसकी खूबियां गिनाई जाती हैं.  क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा का गलत इस्तेमाल चेहरे को निखारने की जगह बिगाड़ भी सकता है?

एलोवेरा से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स

त्वचा एक्सपर्ट के मुताबिक, हर स्किन टाइप पर एलोवेरा एक जैसा असर नहीं करता. कुछ लोगों को इससे एलर्जी, जलन, दाने या दाग धब्बे जैसी दिक्कतें हो जाती हैं.

ये दिक्कतें कर सकती हैं परेशान

  • त्वचा पर खुजली या जलन
  • चेहरे पर लाल निशान या रैशेज
  • स्किन ज्यादा रूखी और बेजान होना
  • धूप में चेहरे का रंग और गहरा पड़ जाना

ये गलतियां बिल्कुल न करें 

  • पैक लगाकर घंटों छोड़ना: एलोवेरा जैल को ज्यादा देर तक चेहरे पर छोड़ना स्किन को ड्राई बना सकता है.
  • बिना पैच टेस्ट के लगाना: किसी भी नए प्रोडक्ट की तरह एलोवेरा का भी पैच टेस्ट जरूरी है. क्योंकि हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए पहले एलोवेरा को हाथ या कान के पीछे लगाकर जांच लें.
  • रातभर छोड़ना: कई लोग एलोवेरा जैल को पूरी रात चेहरे पर लगा छोड़ते हैं, जिससे त्वचा रूखी और डल हो सकती है.
  • धूप में लगाकर बाहर निकलना: एलोवेरा लगाने के बाद तेज धूप में जाने से स्किन पर जलन और पिग्मेंटेशन हो सकती है.
  • हर दिन लगाना: कुछ स्किन टाइप्स को रोजाना एलोवेरा जैल सूखा और रुखा बना सकता है.
  • केमिकल युक्त जेल का इस्तेमाल: सस्ते या मिलावटी एलोवेरा जेल स्किन को फायदे की जगह नुकसान दे सकता है.

एलोवेरा इस्तेमाल करने का सही तरीका 

  • साफ चेहरे और हाथों से लगाएं.
  • 5 से 10 मिनट तक ही रखें, फिर धो लें.
  • सप्ताह में 2-3 बार ही उपयोग करें.
  • धूप में जाने से पहले न लगाएं.
  • बाजार से खरीदते समय शुद्ध और ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल को ही चुनें.

स्किन एक्सपर्ट की सलाह

स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, नेचुरल चीजें भी तब तक ही फायदेमंद होती हैं जब तक उनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए. एलोवेरा का भी इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है, वरना इसके साइड इफेक्ट्स चेहरे को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रोजाना एक हरा पत्ता खा लिया तो पेशाब से गायब हो जाएंगे सारे झाग, किडनी की सेहत बनी रहेगी

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
फायदा ही नहीं पहुंचाता, चेहरा बिगाड़ भी सकता है एलोवरा, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Hypersonic missiles Fattah-1 fired at Israel, says Iran Today World News

Hypersonic missiles Fattah-1 fired at Israel, says Iran Today World News

इजरायल से युद्ध के बीच ईरान के सरकारी टेलीविजन पर लोगों से अपील, जल्द डिलीट करें Whatsapp Today Tech News

इजरायल से युद्ध के बीच ईरान के सरकारी टेलीविजन पर लोगों से अपील, जल्द डिलीट करें Whatsapp Today Tech News