in

फाजिल्का की माहित संधू ने निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड बनाया: जापान के टोक्यो डेफलंपिक्स में 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता गोल्ड मेडल – Fazilka News Today Sports News

फाजिल्का की माहित संधू ने निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड बनाया:  जापान के टोक्यो डेफलंपिक्स में 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता गोल्ड मेडल – Fazilka News Today Sports News

[ad_1]

टोक्यों में गोल्ड जी​तने वाली फाजिल्का की माहित संधू

पंजाब के फाजिल्का के गांव ढीप्पांवाली की रहने वाली माहित संधू ने निशानेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। टोक्यो में हुए समर डेफलिम्पिक्स में 50 मीटर राइफल में माहित ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिससे न सिर्फ उसके परिवार बल्कि उसके गांव मे

.

परिवार के मुताबिक उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उनकी बेटी ने आज उनके परिवार या फिर इलाके का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है।

टोक्यो में हुए समर डेफलिम्पिक्स खेलों में फाजिल्का जिले के गांव ढीप्पांवाली की माहित संधू ने 50 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल जीतकर इलाके का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन किया है। बता दें कि माहित संधू, पुत्री पवीत सिंह संधू ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इन खेलों में अपना चौथा मेडल हासिल किया है।

बता दें कि माहित ने फाइनल में कुल 456 अंक हासिल किए हैं। उसने दक्षिण कोरिया की डेन जियुंग और हंगरी की मीरा सुसान को पछाड़ दिया। माहित ने फाइनल में पहुंचने से पहले क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड और डेफलिम्पिक्स रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।

माहित ने 585 अंक हासिल कर अपना ही 576 अंकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उसने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था। माहित के रिकॉर्ड बनाने के बाद उसके परिवार में खुशी की लहर है। उन्हें गर्व है कि आज उनकी लड़की ने निशानेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। परिवार के मुताबिक उनकी लड़की ने न सिर्फ परिवार, इलाके का बल्कि पंजाब का नाम रोशन किया।

[ad_2]
फाजिल्का की माहित संधू ने निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड बनाया: जापान के टोक्यो डेफलंपिक्स में 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता गोल्ड मेडल – Fazilka News

पंचकूला में कांट्रेक्ट पर भर्ती होगा मेडिकल स्टाफ:  2 स्पेशलिस्ट सहित 5 मेडिकल अफसर और 4 स्टॉफ नर्स होंगी फील्ड के अस्पताल में तैनात – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में कांट्रेक्ट पर भर्ती होगा मेडिकल स्टाफ: 2 स्पेशलिस्ट सहित 5 मेडिकल अफसर और 4 स्टॉफ नर्स होंगी फील्ड के अस्पताल में तैनात – Panchkula News Chandigarh News Updates