[ad_1]
SA20 Finai 2025 MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गए 2025 एसए 20 (SA20) के फाइनल में एमआई केपटाउन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. सनराइजर्स की इस हार से टीम की मालकिन काव्या मारन का दिल टूट गया. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में एमआई केप ने 76 रनों से जीत अपने नाम की.
यह एस20 का तीसरा सीजन था. शुरुआती दोनों सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने खिताब जीता था. हालांकि टीम लगातार तीसरा खिताब जीतने में असफल रही. यह सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी के लिए करीब एक साल के अंदर फाइनल में दूसरी हार रही. इससे पहले आईपीएल 2025 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप खिताबी मैच
एसए20 के फाइनल में एमआई केपटाउन ने टॉस टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 181/8 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने अहम पारियां खेलीं, जिसमें कॉनर एस्टरहुइजन की पारी सबसे बड़ी रही. कॉनर ने 26 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए.
रन चेज में फ्लॉप हुई सनराइजर्स ईस्टर्न केप
मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 18.4 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई. रन चेज के दौरान सनराइजर्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई. टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड बेडिंघम (05) के रूप में लग गया. इसके बाद टीम ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा विकेट जॉर्डन हरमन (01) के रूप में खो दिया.
फिर कुछ देर पारी संभली, लेकिन 10वें ओवर में टीम का तीसरा विकेट गिर गया. यहां से विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं सका और यही टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना. धीरे-धीरे टीम ने एक के बाद एक 18.4 ओवर में 105 रन के स्कोर पर सभी 10 विकेट गंवा दिए.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
फाइनल में MI ने Sunrisers को हराकर जीता खिताब, काव्या मारन का टूट गया दिल

