in

फसल पककर तैयार… पर क्यों नहीं शुरू हुई खरीद? 2 दिन से इंतज़ार कर रहे किसान! Haryana News & Updates

फसल पककर तैयार… पर क्यों नहीं शुरू हुई खरीद? 2 दिन से इंतज़ार कर रहे किसान! Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Ambala News: अंबाला में गर्मी बढ़ने से गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है और किसान मंडियों में फसल लेकर पहुंचने लगे हैं. हालांकि, अंबाला कैंट मंडी में खरीद प्रक्रिया में देरी से किसान नाराज हैं. वारदाना, अटल कैंट…और पढ़ें

X

बढ़ती गर्मी से खिले किसानों के चेहरे,लेकिन मंडी में नहीं हुई गेहूं की खरीद,किसान

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में बढ़ते तापमान से गेहूं की फसल तैयार.
  • अंबाला मंडी में गेहूं की खरीद में देरी से किसान नाराज.
  • अंबाला मंडी में जल्द शुरू होगी अटल कैंटीन.

अंबाला. हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम में गर्मी बढ़ गई है. इसके चलते तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बढ़ते तापमान से गेहूं की फसल को काफी फायदा हो रहा है. अभी तक ठंडे मौसम के कारण फसल को पकने में समय लग रहा था. लेकिन अब जैसे ही तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंचा तो गेहूं की फसल लगभग पककर तैयार हो चुकी है.

अब किसान गेहूं की कटाई शुरू कर चुके हैं और अपनी फसल को मंडियों में लेकर आने लगे हैं. अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अब तक 672 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है. हालांकि अभी तक केवल 10 गेट पास ही कटे हैं.

अंबाला मंडी में देरी से नाराज किसान
हरियाणा की मंडियों में 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. लेकिन अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अभी तक खरीद शुरू नहीं हो पाई है. इसको लेकर किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. किसानों का कहना है कि वे दो दिन से फसल लेकर मंडी में बैठे हैं. आढ़तियों ने गेहूं सुखा भी दिया है लेकिन अभी तक न तो वारदाना मिला है और न ही खरीद शुरू हुई है.

अटल कैंटीन अब तक शुरू नहीं
किसान जसपाल सिंह ने बताया कि सरकार ने अंबाला कैंट मंडी में किसानों के खाने के लिए अटल कैंटीन खोलने की बात कही थी. लेकिन अब तक वह कैंटीन शुरू नहीं हो पाई है. इससे किसान परेशान हैं और सरकार से अपील कर रहे हैं कि कैंटीन जल्द शुरू की जाए और खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जाए.

आढ़तियों की परेशानी
आढ़ती निर्मल सिंह ने लोकल 18 को बताया कि पहली तारीख से खरीद की घोषणा तो हो चुकी है. लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी खरीद के लिए नहीं आया है. किसान चार दिन से मंडी में फसल लेकर ढेरी लगाए बैठे हैं. उन्होंने बताया कि मंडी की सफाई व्यवस्था का दावा तो किया गया था लेकिन नालों की सफाई उन्होंने खुद कराई है. उन्होंने सरकार से अपील की कि फसल की तत्काल खरीद की जाए ताकि किसान अपने बाकी कामों में लग सकें.

#

व्यवस्था में सुधार का दावा
मंडी सचिव नीरज भारद्वाज ने बताया कि अब तक मंडी में 572 क्विंटल गेहूं की आवक हुई है और 10 गेट पास कटे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में आवक तेजी से बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि मंडी में हैफेड और एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी. किसानों के लिए साफ पानी, ठहरने के लिए टेंट, रात में रोशनी और सफाई की व्यवस्था की गई है.

किसानों से अपील
नीरज भारद्वाज ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल पूरी तरह सुखाकर मंडी में लाएं. ताकि नमी के कारण उन्हें इंतजार न करना पड़े और मंडी में जाम की स्थिति न बने.

जल्द शुरू होगी कैंटीन
उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं हैं. मंडी में जल्द ही अटल कैंटीन की शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में आढ़तियों के पास पर्याप्त मात्रा में तिरपाल और पॉलिथीन मौजूद हैं.

मंडी सचिव ने बताया कि पिछले साल अंबाला कैंट मंडी में एक लाख 61 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी. इस बार एक लाख 70 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की आवक होने की उम्मीद है.

homeharyana

फसल पककर तैयार… पर क्यों नहीं शुरू हुई खरीद? 2 दिन से इंतज़ार कर रहे किसान!

[ad_2]

विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने मुश्किल समय को लेकर किया रिएक्ट Latest Entertainment News

विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने मुश्किल समय को लेकर किया रिएक्ट Latest Entertainment News

16 साल से कम उम्र के यूजर्स को लेकर Meta का नया नियम, अब बच्चे नहीं कर पाएंगे ये काम, पेरेंट्स Today Tech News

16 साल से कम उम्र के यूजर्स को लेकर Meta का नया नियम, अब बच्चे नहीं कर पाएंगे ये काम, पेरेंट्स Today Tech News