[ad_1]
फोटो : 12 उपायुक्त अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में लोगों की शिकायतें सुनते हुए। स
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को भी उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में मौके पर ही अधिकतर लोगों की शिकायतों और समस्याओं का समाधान किया गया।
स्थानीय अजय नगर से बिजली पोल हटाने संबंधी मांग पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मसानी बैराज से फसल खराबे मामले में उन्होंने ई-क्षतिपूर्ति के माध्यम से आवेदन दिए जाने की हिदायत दी। इसी प्रकार से अन्य कई नागरिकों की बिजली बिल, पीपीपी तथा मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन से संबंधित शिकायतों का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक शिकायतें दर्ज करवाते हैं, जिनका तय प्रक्रिया के तहत समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकतर समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जाता है, जबकि मुख्यालय स्तर या लंबी अवधि से जुड़ी योजनाओं के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
[ad_2]
फसल खराब के मामले में ई-क्षतिपूर्ति के माध्यम से करें आवेदन : डीसी