{“_id”:”68c06f42abf91d47e401572d”,”slug”:”compensation-for-crops-is-insufficient-atarlal-narnol-news-c-203-1-sroh1011-119983-2025-09-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फसलों का मुआवजा नाकाफी : अतरलाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:-71 कनीना में बाजरे की बर्बाद फसल का जायजा लेते हुए बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट—संव
कनीना। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अतरलाल ने मंगलवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भारी बरसात से हुई फसल नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर स्थिति के बारे में जानकारी ली और प्रदेश सरकार से किसानों को तुरंत राहत देने की अपील की। अतरलाल ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 104 गांवों में किसान भारी बरसात की मार झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा घोषित सात से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा किसानों के लिए नाकाफी है। उन्होंने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर 30 से 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। साथ ही किसानों ने अपने बैंक ऋण और बिजली बिल माफ करने की भी अपील की। संवाद