in

फलस्तीनियों को लेकर इजरायली सेना ने सुना दिया फरमान, गाजा के लिए भी किया बड़ा ऐलान – India TV Hindi Today World News

फलस्तीनियों को लेकर इजरायली सेना ने सुना दिया फरमान, गाजा के लिए भी किया बड़ा ऐलान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
इजरायली सेना

दीर-अल-बला:  इजरायली सेना ने कहा है कि वह अब फलस्तीनियों को दक्षिण से उत्तरी गाजा में प्रवेश की अनुमति नहीं देगी। इसके साथ ही उसने उत्तरी गाजा में नाकाबंदी फिर से बहाल कर दी है, जो जनवरी के संघर्ष विराम से पहले अधिकांश समय युद्ध के दौरान कायम थी। इजरायली सेना ने बृहस्पतिवार को एक घोषणा में लोगों को उत्तर में प्रवेश करने या बाहर जाने के लिए क्षेत्र के मुख्य उत्तर-दक्षिण राजमार्ग का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी। सेना ने कहा कि केवल गाजा के तटीय सड़क से लगते दक्षिण की ओर के मार्ग की अनुमति होगी। 

टूटा युद्ध विराम समझौता

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, गाजा में इजरायली सेना के हमले लगातार जारी है। गाजा पट्टी में बुधवार रात से जारी इजरायली हमलों में कम से कम 58 फलस्तीनियों की मौत हो गई है। इजरायल ने मंगलवार को गाजा में भीषण हमले फिर से शुरू कर दिए थे जिससे वह युद्ध विराम समझौता टूट गया जिसके तहत दो दर्जन से अधिक बंधकों को रिहा कराने में मदद मिली थी।

 इजरायली सेना

Image Source : AP

इजरायली सेना

इजरायल ने दी थी चेतावनी

बृहस्पतिवार तड़के हुए हमलों में से एक हमला अबासन अल-कबीरा गांव में एक मकान पर हुआ। यह गांव खान यूनिस के बाहर इजरायल की सीमा के पास है। यह गांव उस इलाके में है जिसे इजरायली सेना ने इस सप्ताह की शुरुआत में खाली करने का आदेश दिया था। गांव के पास स्थित ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ ने बताया कि इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। 


हॉस्पिटल की ओर से कहा गया कि रात भर किए गए हमलों के बाद उसके पास कुल 36 शव लाए गए जिनमें ज्यादातर महिलाओं एवं बच्चों के हैं। उत्तरी गाजा में, ‘इंडोनेशियन हॉस्पिटल’ ने बताया कि उसके पास 19 लोगों के शव लाए गए।

‘जंग के लिए हमास जिम्मेदार’

इजरायल ने नए सिरे से लड़ाई शुरू होने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल ने मंगलवार सुबह भी गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए थे जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। हमास की ओर से रॉकेट दागने या अन्य हमले करने की कोई जानकारी नहीं मिली है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

वजन ज्यादा होना बना हवाई दुर्घटना का कारण, चौंका देगी अलास्का विमान हादसे की ये रिपोर्ट

Israel Attacks on Gaza:गाजा पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला, बड़ी संख्या में मारे गए लोग

#

Latest World News



[ad_2]
फलस्तीनियों को लेकर इजरायली सेना ने सुना दिया फरमान, गाजा के लिए भी किया बड़ा ऐलान – India TV Hindi

WTC 2025-27 में लागू हो सकता है बोनस पॉइंट सिस्टम:  बड़ी जीत पर अतिरिक्त अंक मिलेगा, भारत के इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा अगला साइकल Today Sports News

WTC 2025-27 में लागू हो सकता है बोनस पॉइंट सिस्टम: बड़ी जीत पर अतिरिक्त अंक मिलेगा, भारत के इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा अगला साइकल Today Sports News

Turkey detains 37 over ’provocative’ social media posts following arrest of Istanbul mayor Ekrem Imamoglu Today World News

Turkey detains 37 over ’provocative’ social media posts following arrest of Istanbul mayor Ekrem Imamoglu Today World News