{“_id”:”68f10e47ed4bc2f1ef0a8e71″,”slug”:”video-100-students-participated-in-the-navodaya-vidyalaya-science-exhibition-in-farrukhnagar-2025-10-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फर्रुखनगर के नवोदय विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी में 100 बच्चों ने लिया भाग, 21 मॉडल बनाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय फर्रुखनगर में बृहस्पतिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। धनखड़ स्कूल फर्रुखनगर एवं सरकारी स्कूल फर्रुखनगर से आए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने कुल 21 मॉडल बनाएं जिसमें 100 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इन मॉडल में जियोथर्मल पावर, विंडो एनर्जी, एक्सीडेंट प्रोटेक्टर, वेस्ट टू इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर, मॉडर्न फार्मिंग ,हाइड्रोलिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ब्रिज, स्मार्ट सिटी इत्यादि प्रमुख मॉडल रहे। मॉडल को जांचने के लिए जज कमेटी भी बनाई गई इसके प्रमुख सदस्य दिनेश सिंह , विकास रावत किरण यादव, अनुपम जैन ने मॉडलों को जांचा और चयनित मॉडलों को संभाग स्तर पर भी भेजा जाएगा।| मॉडलों को बनाने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिया जाएगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य राधा कृष्ण पंवार, विशिष्ट अतिथि अनिल यादव एवं पवन कुमार उपप्राचार्य, संयोजक विकास कुमार रावत तथा शिक्षक, दिनेश सिंह, सुशीला किसपोट्टा,कुसुम मिश्रा, सविता,गगन खुराना, रीमल चंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहें।
[ad_2]
फर्रुखनगर के नवोदय विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी में 100 बच्चों ने लिया भाग, 21 मॉडल बनाए