in

फरीदाबाद: 9 साल का बच्चा घर से भागा, बाल गृह सुधार में मिला Haryana News & Updates

फरीदाबाद: 9 साल का बच्चा घर से भागा, बाल गृह सुधार में मिला Haryana News & Updates

[ad_1]

फरीदाबाद: ग्रेटर नोएडा से 9 साल का बच्चा 3 दिन पहले लापता हो गया था. यह बच्चा फरीदाबाद के बाल गृह में पाया गया, जहां पुलिस ने उसे CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के माध्यम से रखा था. बाल गृह की सुपरीटेंडेंट मीनू शर्मा ने रजत को उसके पिता से मिलवाया और सुरक्षित रूप से सौंप दिया.

मीनू शर्मा ने Local18 को बताया कि बच्चा कल पुलिस द्वारा बाल गृह लाया गया था. पुलिस ने बताया कि रजत लावारिस हालत में घूम रहा था. बाल गृह पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत बच्चे का एड्रेस ट्रेस करना शुरू किया. गूगल सर्च और स्थानीय थानों में फोन करके जानकारी जुटाई. इसके बाद पता चला कि बच्चा ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है.

पिता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी शिकायत
रजत के पिता राजेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जब पुलिस को बाल गृह में बच्चे के होने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पिता को सूचित किया. राजेश को सुबह फरीदाबाद बुलाया गया जहां उन्हें बताया गया कि उनका बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है.

रजत ने घर से भागने का बताया कारण
रजत ने Local18 से बात करते हुए बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से भागा था. उसने कहा मुझे पापा और मम्मी ने कुछ नहीं कहा था लेकिन अब मैं फिर से घर से नहीं भागूंगा. रजत ने बताया कि वह पहली कक्षा में पढ़ता है और घर लौटने पर खुश है.

पिता ने मीनू शर्मा का आभार जताया
राजेश ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब रजत घर से भागा है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान रजत बहुत बीमार हो गया था, जिससे उनका परिवार काफी चिंतित रहता है. उन्होंने बाल गृह की सुपरीटेंडेंट मीनू शर्मा और पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी मदद से उन्हें अपने बेटे से मिलने का अवसर मिला.

परिवार में सात बच्चों में चौथे नंबर पर है रजत
राजेश ने बताया कि उनके परिवार में कुल सात बच्चे हैं और रजत चौथे नंबर का है. उन्होंने कहा कि बच्चे की सुरक्षा को लेकर वह हमेशा चिंतित रहते हैं. मीनू शर्मा ने इस मुश्किल समय में उनकी मदद की जिसके लिए वे उनके आभारी हैं.

Tags: Faridabad News, Local18

[ad_2]

IRCTC की वेबसाइट इस महीने तीसरी बार डाउन:  आज करीब 2 घंटे डाउन रही, तत्काल टिकट बुकिंग के समय सबसे ज्यादा समस्या Today Tech News

IRCTC की वेबसाइट इस महीने तीसरी बार डाउन: आज करीब 2 घंटे डाउन रही, तत्काल टिकट बुकिंग के समय सबसे ज्यादा समस्या Today Tech News

Elon Musk ने बदला अपना नाम, X पर बने Kekius Maximus, जानें इसका मतलब Today Tech News

Elon Musk ने बदला अपना नाम, X पर बने Kekius Maximus, जानें इसका मतलब Today Tech News