[ad_1]
Last Updated:
फरीदाबाद में सरस्वती पूजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस कड़ी में सेक्टर 55 मोड़ पर राजस्थान के कलाकार सरस्वती माता की मूर्तियां बना रहे हैं. इन मूर्तियों को बनाने के लिए वें एक खास किस्म की मिट्टी का प्रयोग करते हैं. उनकी बनाई…और पढ़ें
फरीदाबाद में सरस्वती मूर्तियों की तैयारियां जोरों पर.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 55 मोड़ पर राजस्थान से आए कलाकार सरस्वती माता की मूर्तियां बनाते हैं. ऐसे में 2 फरवरी को सरस्वती पूजा है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ये कलाकार 1 फीट से लेकर 7 फीट तक की मूर्तियां तैयार करते हैं. इसी काम से अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं.
राजस्थान की रहने वाली रेखा ने Local18 को बताया कि यहां पर वह कई सालों से मूर्तियां बना रही हैं. इसी काम से जुड़े नारायण ने बताया कि उनके यहां 1 फीट की मूर्ति का दाम 1200 रुपए है, लेकिन ग्राहक कभी 500 रुपए तो कभी 800 रुपए तक भी दे जाते हैं. 6 फीट की मूर्ति का दाम 6,500 रुपए है. उनके पास अभी कुल 60 मूर्तियां तैयार हैं.
बड़ी मूर्तियां बनाने में 3500 रुपए तक आती है लागत
इसके अलावा वह गणेश चतुर्थी और दीपावली के लिए भी मूर्तियां बनाते हैं. उनकी मूर्तियां खरीदने के लिए दिल्ली, पलवल और फरीदाबाद से ग्राहक आते हैं. दो महीने पहले से ही उन्होंने मूर्तियां बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि इस काम में ज्यादा मुनाफा नहीं होता, बस मजदूरी निकल पाती है. बड़ी मूर्ति बनाने में करीब 3000 से 3500 रुपए तक की लागत आ जाती है.
राजस्थान के बीकानेर से आती है मिट्टी
राजस्थान के बीकानेर से मूर्तियां बनाने के लिए व्हाइट मिट्टी का प्रयोग करते हैं. इस मिट्टी में नारियल का घोता मिलाया जाता है, जिससे मूर्तियां मजबूत बनती हैं और विसर्जन के समय पानी में घुल जाती हैं.
नारायण ने बताया कि उनकी उम्र 30 साल है और अभी उनकी शादी नहीं हुई है. उनके परिवार में 10 लोग हैं और इसी काम से उनका गुजारा होता है. 3 फीट की मूर्ति का दाम 3,500 रुपए, 5 फीट की मूर्ति का दाम 4,000 रुपए और 7 फीट की मूर्ति का दाम 11,000 रुपए है, लेकिन ग्राहक आमतौर पर 6,000 से 7,000 रुपए देकर ही मूर्तियां ले जाते हैं.
Faridabad,Haryana
January 20, 2025, 12:29 IST
[ad_2]