in

फरीदाबाद में व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: अंडे की सप्लाई देकर रहा था लौट, बदमाशों ने लूट की नीयत से की वारदात – Faridabad News Latest Haryana News

फरीदाबाद में व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला:  अंडे की सप्लाई देकर रहा था लौट, बदमाशों ने लूट की नीयत से की वारदात – Faridabad News Latest Haryana News

[ad_1]

अस्पताल में घायल सुमित का बयान दर्ज करते हुए पुलिस।

हरियाणा के जिले फरीदाबाद के इस्माईलपुर में अंडे की सप्लाई करके लौट रहे 30 वर्षीय एक व्यापारी सुमित कुमार झा पुत्र मनोज कुमार झा पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रास्ते में रोक कर उसका चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सुमित कुमार झा को पीठ पर

.

30 हजार रूपए लूटने का किया प्रयास

घायल सुमित कुमार झा ने बताया कि बीते कल देर शाम को वह फरीदाबाद भगवानपुर से अंडे की सप्लाई देकर वहां से लौट रहा था और उसे अपने घर इस्माईलपुर जाना था, लेकिन अगवानपुर के पास पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे यह कहते हुए रोक लिया कि तुमने पीछे उन्हें टक्कर मारी है, लेकिन सुमित ने कहा कि उसने किसी को टक्कर नहीं मारी। यदि कहीं किसी को चोट लगी है, तो वह दिखाए।​​​ इतना कहते हुए सुमित अपने तिपहिया वाहन से उतर गया और फिर बदमाशों ने उसकी जेब में रखे लगभग 30 हजार रुपए लूटने की कोशिश की। जब उसने उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया।

सिर में मारी ईंट, शोर होने पर हुए फरार

हमले में सुमित जमीन पर गिर गया। इसके चलते बदमाशों ने उसके सिर में ईंट मार दी और शोर होने पर बदमाश अपनी बाइक पर बैठकर भाग गए। सुमित के मुताबिक उसने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची ने ही उसे फरीदाबाद के बादशाह खांसी अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। फिलहाल सुमित का बादशाह खान शिव अस्पताल में प्राथमिक उपचार होने के बाद उसके परिजनों ने उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

सुमित के पिता मनोज झा ने बताया कि उनके बेटे के साथ भले यह पहली घटना हुई है, लेकिन आए दिन इस्माईलपुर अगवानपुर इलाके में इस प्रकार की घटनाएं सुनने को उन्हें मिलती है। इसलिए पुलिस को ऐसे बदमाशों पर अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है। मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने बताया कि फिलहाल घायल को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद उसके परिजन किसी निजी में इलाज के लिए जा रहे हैं। पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

कोलकाता रेप केस पर जॉन अब्राहम ने दिया रिएक्शन:  कहा, लड़कों तमीज से रहो नहीं तो तुम्हें फाड़कर रख दूंगा; पेरेंट्स को अच्छी परवरिश की नसीहत दी Latest Entertainment News

कोलकाता रेप केस पर जॉन अब्राहम ने दिया रिएक्शन: कहा, लड़कों तमीज से रहो नहीं तो तुम्हें फाड़कर रख दूंगा; पेरेंट्स को अच्छी परवरिश की नसीहत दी Latest Entertainment News

Latest Narnaund News: नारनौंद ​​​​​​​में कोथकलां मठ के महंत को मारने की धमकी:  बोला- गवाही दी तो गोली मार दूंगा; गद्दी के केस में 19 सितंबर को पेशी –

Latest Narnaund News: नारनौंद ​​​​​​​में कोथकलां मठ के महंत को मारने की धमकी: बोला- गवाही दी तो गोली मार दूंगा; गद्दी के केस में 19 सितंबर को पेशी –