[ad_1]
फरीदाबाद. फरीदाबाद के एनआईटी में मौजूद माता सीता रसोई में मात्र 10 रुपए में भरपेट खाना खिलाया जाता है. माता सीता रसोई में पिछले 5 साल से समाज के लिए अच्छे कार्य किए जा रहे हैं. राकेश कुमार माता सीता रसोई के मुख्य सदस्य हैं. राकेश कुमार के साथ इस समाज सेवा में 15 से 20 लोग शामिल हैं, जो कि लगातर पिछले 5 साल से यह कार्य कर रहे हैं.
मंगलवार और शनिवार खाना बिल्कुल फ्री
माता सीता रसोई का खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर के 1:30 बजे तक है. यह रसोई सप्ताह में 6 दिन खुली रहती है और रविवार को बंद रहती है. माता सीता रसोई का यह छठा साल चल रहा है. राकेश कुमार ने Local18 को बताया कि इस रसोई में रोजाना 700 लोग खाना खाते हैं. इस रसोई में मंगलवार और शनिवार खाना बिल्कुल फ्री है.
हर रोज बनता है अलग-अलग खाना
राकेश कुमार ने हमें यह भी बताया कि इस रसोई में खाना महीने में करीबन 18 दिन फ्री है. माता सीता रसोई में हर रोज खाना अलग-अलग बनता है. आज जो खाना बना है वह कल नहीं बनेगा. खाने में चार चीजें दी जाती हैं. आज बने खाने में राजमा, चावल, सब्जी, कढ़ी परोसी गई.
बिना लहसुन प्याज का खाना
माता सीता रसोई में बिना लहसुन प्याज का खाना बनता है. इसे कोई भी खा सकता है. वहां पर खा रहे लोगों ने बताया खाने का स्वाद बहुत अच्छा है. खाना खा रहे लोगों ने यह भी बताया कि हम लोग माता-सीता रसोई में हर रोज खाना खाने आते हैं. उन लोगों ने बताया कि यहां कम बजट में घर जैसा खाना मिलता है.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18

FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 13:58 IST
[ad_2]
Source link