in

फरीदाबाद में मौसम ने बदला मिजाज! हल्की बारिश से राहत, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता Haryana News & Updates

फरीदाबाद में मौसम ने बदला मिजाज! हल्की बारिश से राहत, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में होली के दौरान हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हुआ, लेकिन तापमान बढ़ा. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम 18.6 डिग्री रहा. प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है.

X

फाइल फोटो.

हाइलाइट्स

  • फरीदाबाद में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हुआ.
  • तापमान 34.4 डिग्री, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर.
  • बाहर निकलते समय मास्क पहनना जरूरी.

फरीदाबाद. देशभर में होली का उत्साह देखते ही बन रहा है, लेकिन इसके साथ ही मौसम ने भी करवट ले ली है. फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली जिससे मौसम थोड़ा सुहावना हो गया. हालांकि तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था.

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. शाम और रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 15 और 16 मार्च को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. स्काईमेट के अनुसार 15 मार्च से गर्मी का असर थोड़ा कम हो सकता है और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रह सकता है.

गुरुवार को दिनभर फरीदाबाद के मौसम में बदलाव नजर आया. कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही देखने को मिली. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में बदलाव संभव है जिससे गर्मी का असर कुछ हद तक कम होगा.

वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर असर
फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुकी है. AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) स्वीकार्य स्तर से काफी अधिक दर्ज किया गया जो स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है. अधिक प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ आंखों में जलन और अन्य श्वसन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. 50 या उससे कम का AQI अच्छी हवा को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. ऐसे में बाहर निकलते समय मास्क पहनना और खुद को सुरक्षित रखना जरूरी हो गया है. आने वाले दिनों में मौसम थोड़ा राहत तो दे सकता है, लेकिन बढ़ते तापमान और प्रदूषण से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है.

homeharyana

फरीदाबाद में मौसम ने बदला मिजाज! हल्की बारिश से राहत, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

[ad_2]

#
Jind News: मुआना के दो युवक थाईलैंड से डिपोर्ट होकर भारत लाैटे  haryanacircle.com

Jind News: मुआना के दो युवक थाईलैंड से डिपोर्ट होकर भारत लाैटे haryanacircle.com

गिले शिकवे भुलाकर सौहार्द से मनाएं होली : पुरुषोत्तम दास  Latest Haryana News

गिले शिकवे भुलाकर सौहार्द से मनाएं होली : पुरुषोत्तम दास Latest Haryana News