in

फरीदाबाद में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा दिल Haryana News & Updates

फरीदाबाद में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा दिल Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य और देशभक्ति गीतों से सांस्कृतिक झलक पेश की. इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी न…और पढ़ें

X

फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह की रंगारंग झलक.

हाइलाइट्स

  • 76वां गणतंत्र दिवस बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में मनाया गया.
  • विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य और देशभक्ति गीतों से संस्कृति का प्रदर्शन किया.
  • इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

फरीदाबाद: फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में जिले के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण हरियाणा की संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने वाले रंगारंग कार्यक्रम रहा, जिसमें पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी गई. ऊंचा गांव गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों ने हरियाणवी डांस करके राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को मंच पर जीवंत कर दिया.

इस कार्यक्रम में मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया. इन छात्रों में से कुछ ने पिछली बार दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था. इस बार उन्होंने बल्लभगढ़ में अपनी शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का मंच संचालन ऊंचा गांव प्राइमरी स्कूल के शिक्षक देवेंद्र गौड़ ने कुशलतापूर्वक किया.

7 दिनों से कर रही थीं अभ्यास
गवर्नमेंट स्कूल ऊंचा गांव की छात्रा खुशी ने बताया कि वह हर साल इस कार्यक्रम में भाग लेती हैं और अपनी संस्कृति को दर्शाने के लिए हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करती हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रस्तुति के लिए वे पिछले सात दिनों से अभ्यास कर रही थीं और कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.

इसी स्कूल की 11वीं की छात्रा पूजा ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा. उन्होंने कहा कि वह हर साल इस आयोजन में भाग लेकर हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करने का प्रयास करती हैं.

इंडिया गेट पर परेड में भाग ले चुकी हैं हर्षिता
मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा हर्षिता एनसीसी कैडेट हैं. हर्षिता ने बताया कि वह दिल्ली के इंडिया गेट पर परेड में भाग ले चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वह पूरे साल परेड की तैयारी करती हैं और इस बार गणतंत्र दिवस के लिए 15 दिनों से खास अभ्यास कर रही थीं.

छात्रों को दी जाती है ट्रेनिंग
स्कूल की शिक्षिका काजल ने बताया कि उनके स्कूल के 35 बच्चों ने दशहरा मैदान में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि वे हर साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेते हैं और छात्रों को इसके लिए पूरे साल ट्रेनिंग दी जाती है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति से भरी प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

homeharyana

फरीदाबाद में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा दिल

[ad_2]

TRAI के आदेश का दिखा असर, Vodafone Idea ने भी लॉन्च किए बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान – India TV Hindi Today Tech News

TRAI के आदेश का दिखा असर, Vodafone Idea ने भी लॉन्च किए बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान – India TV Hindi Today Tech News

VIDEO : सोनीपत की बेटी क्रिकेटर अदिति श्योराण को मंत्री बेदी ने किया सम्मानित Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत की बेटी क्रिकेटर अदिति श्योराण को मंत्री बेदी ने किया सम्मानित Latest Haryana News