[ad_1]
फरीदाबाद: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नरियाला में एच पी एल फाउंडेशन ने 400 बच्चों को स्वेटर वितरित किए. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हितेश धवन और प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे. स्वेटर वितरण का यह आयोजन ठंड के मौसम में बच्चों को राहत देने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया.
विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा रानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और एच पी एल फाउंडेशन का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के लिए प्रेरणादायक है और उनकी भलाई के लिए फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सूत्रधार देवेंद्र गौड़ और अन्य अतिथियों को धन्यवाद दिया.
अतिथियों और शिक्षकों की उपस्थिति
इस आयोजन में ब्लॉक मेंबर दुर्गेश भारद्वाज, राजेंद्र शर्मा, पप्पू शर्मा, लेखराज, जितेंद्र, सुनील, सावित्री और विद्यालय के अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे. सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायक होगा.
हितेश धवन का संबोधन
हितेश धवन ने अपने संबोधन में बताया कि एच पी एल फाउंडेशन बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रहा है. उन्होंने उल्लेख किया कि फाउंडेशन ने इससे पहले विद्यालय में आर ओ प्लांट और वॉशरूम निर्माण कराए थे. यह स्वेटर वितरण भी इसी सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है.
बच्चों की खुशी और प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी. इस पहल ने न केवल बच्चों को ठंड से बचाने में मदद की, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार भी किया. उपस्थित सभी लोगों ने एच पी एल फाउंडेशन के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की. प्रधानाचार्य और अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के अन्य संगठनों को भी प्रेरित करेंगे. यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा है और एच पी एल फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय और अनुकरणीय है.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
[ad_2]