in

फरीदाबाद में ट्रांसपोर्टर की पीट पीटकर हत्या: सेक्टर 32 खाली प्लॉट में पड़ा मिला शव, 2 बच्चों का पिता था सतविंद्र – Faridabad News Latest Haryana News

फरीदाबाद में ट्रांसपोर्टर की पीट पीटकर हत्या:  सेक्टर 32 खाली प्लॉट में पड़ा मिला शव, 2 बच्चों का पिता था सतविंद्र – Faridabad News Latest Haryana News

[ad_1]

मृतक सतविंद्र सिंह का फाइल फोटो।

हरियाणा के जिले फरीदाबाद सेक्टर 32 इलाके में शराब के गोदाम के पास एक ट्रांसपोर्टर को पीट-पीटकर मौत से घाट उतारने का मामला सामने आया है। बता दें कि पहचान सतविंद्र सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के भाई गुरमुख सिंह के मुताबिक व

.

पुलिस ने दी शव मिलने की सूचना

सतविंद्र कल सुबह लगभग 10:30 बजे घर से निकला था, लेकिन दोपहर के 3:00 बजे विक्की के फोन और उसने अपनी पत्नी के फोन पर फोन कर बताया था कि उसे चार-पांच लोगों ने घेर रखा है और उसे पीट रहे हैं। कुछ देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया, बार-बार फोन मिलाने पर भी फोन नहीं मिला। तब लगभग 3:30 बजे के आस पास फरीदाबाद के सेक्टर 31 थाने से सतविंद्र की पत्नी के फोन पर फोन आया और पुलिस ने बताया कि सतविंद्र का शव सेक्टर 32 इलाके में शराब की गोदाम के पास खाली प्लॉट में पड़ा है।

पुलिस ने एम्बुलेंस का भी नहीं किया इंतजाम

वहीं लगभग आधे घंटे के बाद तुगलकाबाद से जब सेक्टर 32 में घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक भी पुलिस उनके भाई के शव को ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किया था, उनके जाने के बाद वह लोग खुद पुलिस के साथ अपने भाई के शव को लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां पर आज उनके भाई के शव का पोस्टमॉर्टम हो रहा है।

भाई का क्या था कसूर

सतविंद्र के भाई गुरमुख ने बताया कि उन्हें शक है कि कहीं ना कहीं उसके भाई की पीट पीट कर हत्या की गई है, क्योंकि उसके शरीर पर काफी चोट के निशान हैं। वह चाहते हैं कि पुलिस मामले में उचित कार्रवाई कर आरोपियों तक पहुंचे और उन्हें सलाखों के पीछे भेजें, ताकि यह पता चल पाए। आखिर में उनके भाई की पीट पीट कर हत्या करने वाले कौन हैं और उनके भाई का क्या कसूर था। सतविंद्र के भाई गुरमुख सिंह के मुताबिक सतविंद्र शादीशुदा था, जिसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

सेक्टर 32 इलाके में शराब गोदाम के साथ खाली प्लॉट जहां बरामद हुआ शव।

[ad_2]

Source link

Russian-U.S. dual national Ksenia Khavana is sentenced to 12 years in prison on a treason conviction Today World News

Russian-U.S. dual national Ksenia Khavana is sentenced to 12 years in prison on a treason conviction Today World News