in

फरीदाबाद में छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी काबू: कोर्ट ने पुलिस को दिया 2 दिन का रिमांड, रक्षाबंधन के दिन मारी थी गोली – Ballabgarh News Latest Haryana News

फरीदाबाद में छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी काबू:  कोर्ट ने पुलिस को दिया 2 दिन का रिमांड, रक्षाबंधन के दिन मारी थी गोली – Ballabgarh News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के फरीदाबाद जिला के आदर्श नगर में आर्किटेक्चर छात्र अरुण की हत्या मामले में डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य आरोपी अंशु को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर अंशु की पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया।

.

घर में घुसकर मारी थी गोली

रक्षाबंधन के दिन आदर्श नगर के गली नंबर 10 स्थित डॉक्टर के बेटे को घर में घुसकर बाइक सवार दो युवकों ने अरुण को गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात से कुछ समय पहले अरुण अपने घर में अपनी बहन और भाई के साथ बातचीत कर रहा था, उस समय अरुण उसका भाई अजय और उसकी बहन घर आए थे, माता पिता दोनों मार्किट गए हुए थे। इसी दौरान 12:15 बजे एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए, उनमें से एक युवक ने चेहरे पर कपड़ा बांधकर घर के बाहर खड़ा रहा, दूसरा अरुण को आवाज देते हुए घर के अंदर गया। साथ ही बात करते हुए दूसरे कमरे में ले गया और सीने में गोली मार कर फरार हो गया।

वारदात में कौन-कौन शामिल

घटना के बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को ढूंढने में जुट गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 घंटे बाद मंगलवार रात को अंशु को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अंशु से पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस को अदालत ने दो दिन का डिमांड दिया है। पुलिस अब 2 दिन के रिमांड में अंशु से पूछताछ करेगी और यह भी पता करेगी इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल है। उसके साथ आने वाला दूसरा युवक कहा है जिस हथियार से गोली मारी गई है, उसे कहा छुपाया है। जिस बाइक से अरुण के घर तक आए थे, वो बाइक किसकी है और कहा है इन सब बिंदुओं पर पुलिस अंशु से पूछताछ करेगी।

सीसीटीवी में दोनों बाइक से जाते दिखाई दिए

बता दें कि रक्षाबंधन यानी 19 अगस्त के दिन दोपहर 12:15 बजे अरुण नाम के युवक के घर में घुसकर एक युवक ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। गोली चलाने वाले के साथ एक युवक और भी साथ में आया हुआ था। अरुण के घर के पास लगे दुकान के सीसीटीवी में दोनों बाइक से जाते हुए भी दिखाई दिए थे। जिसके बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम, एफएसएल की टीम और स्थानीय पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

[ad_2]

Source link

Putin meets China’s Premier Li as Moscow and Beijing deepen their relations Today World News

Putin meets China’s Premier Li as Moscow and Beijing deepen their relations Today World News

U-17 World Championships: रेसलर मानसी लाठर ने जीता सोना, हरियाणा की बेटी ने चमकाया देश का नाम  Latest Haryana News

U-17 World Championships: रेसलर मानसी लाठर ने जीता सोना, हरियाणा की बेटी ने चमकाया देश का नाम Latest Haryana News