[ad_1]
इन जगहों पर मिलेंगी सुविधाएं
एडीसी सतबीर मान ने बताया कि ये सुविधाएं अब सरकारी कार्यालयों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक और डाकघरों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. इन केंद्रों पर काम को आसान और तेज़ करने के लिए कर्मचारियों की भी ड्यूटी तय कर दी गई है.
डाकघर में भी मिलेगी सुविधा
लोगों की सुविधा को देखते हुए डाकघरों में भी आधार सेवाओं के लिए ज़िम्मेदारी तय कर दी गई है. बीके चौक स्थित प्रधान डाकघर में प्रियंका, अमर नगर में प्रतीक, बल्लभगढ़ एमडीजी में राकेश, एस्कॉर्ट्स नगर में श्री भगवान, सेक्टर-15 में प्रदीप, सेक्टर-16ए में रमेश चंद, सेक्टर-22 में देवेंद्र, सेक्टर-29 में ममता और एनआईटी-4 में ममता आधार सेवाओं की देखरेख करेंगी.
इतना ही नहीं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार बनवाने की सुविधा अब अस्पतालों में शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले 20 सरकारी और निजी अस्पतालों में यह सेवा शुरू की गई है.
इनमें सिटी अस्पताल, संजय कॉलोनी में प्रदीप, एनआईटी-5 के शिवमती धर्मार्थ क्लीनिक में अजय, गोंछी स्थित वीनस अस्पताल में पूजा, पियाला रोड स्थित सोमोति अस्पताल में कपिल, बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर मलिक अस्पताल में नितीश, सेक्टर 22 के वंदना नर्सिंग होम में योगेश और जीवन नगर के लोटस अस्पताल में रवि तैनात हैं. बाकी अन्य अस्पतालों में भी राजवीर, तौफीक, जितेंद्र, संदीप, स्वेता, गौरव, दीपक, दीपक गोयल, शीशपाल, सौरव, राजकुमार, गौरव कुमार और सागर लाम्बा जैसे कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
[ad_2]