in

फरीदाबाद में खुले स्थायी आधार सेंटर, बिना झंझट निपटाएं सारे काम…. Haryana News & Updates

फरीदाबाद में खुले स्थायी आधार सेंटर, बिना झंझट निपटाएं सारे काम…. Haryana News & Updates

[ad_1]

फरीदाबाद: अब शहरवासियों को आधार कार्ड से जुड़ी ज़रूरी सेवाओं के लिए न तो प्राइवेट सेंटर्स के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा. जिले में लोगों की सुविधा को देखते हुए अब स्थायी आधार पंजीकरण और अपडेट केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर आम लोग आसानी से नया आधार बनवा सकते हैं, नाम-पते में बदलाव, मोबाइल नंबर अपडेट या बायोमैट्रिक जानकारी में सुधार जैसे काम आसानी से करवा सकेंगे.

इन जगहों पर मिलेंगी सुविधाएं
एडीसी सतबीर मान ने बताया कि ये सुविधाएं अब सरकारी कार्यालयों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक और डाकघरों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. इन केंद्रों पर काम को आसान और तेज़ करने के लिए कर्मचारियों की भी ड्यूटी तय कर दी गई है.

जिसमें, सेक्टर‑12 फरीदाबाद के लेबर विभाग में अरुण पांचाल, मुस्तफा, दीपक कुमार और संदीप को तैनात किया गया है. वहीं बीडीपीओ कार्यालय बल्लभगढ़ में रूपेश कुमार, नगर परिषद कार्यालय चंदावली में पिंटू, ओल्ड फरीदाबाद के एमसी ऑफिस सीएफसी हॉल में महेश और मिहिर, और एनआईटी स्थित एमसी ऑडिटोरियम में राहुल को नियुक्त किया गया है.

डाकघर में भी मिलेगी सुविधा
लोगों की सुविधा को देखते हुए डाकघरों में भी आधार सेवाओं के लिए ज़िम्मेदारी तय कर दी गई है. बीके चौक स्थित प्रधान डाकघर में प्रियंका, अमर नगर में प्रतीक, बल्लभगढ़ एमडीजी में राकेश, एस्कॉर्ट्स नगर में श्री भगवान, सेक्टर-15 में प्रदीप, सेक्टर-16ए में रमेश चंद, सेक्टर-22 में देवेंद्र, सेक्टर-29 में ममता और एनआईटी-4 में ममता आधार सेवाओं की देखरेख करेंगी.

अस्पतालों में भी मिलेगी सुविधा
इतना ही नहीं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार बनवाने की सुविधा अब अस्पतालों में शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले 20 सरकारी और निजी अस्पतालों में यह सेवा शुरू की गई है.

इनमें सिटी अस्पताल, संजय कॉलोनी में प्रदीप, एनआईटी-5 के शिवमती धर्मार्थ क्लीनिक में अजय, गोंछी स्थित वीनस अस्पताल में पूजा, पियाला रोड स्थित सोमोति अस्पताल में कपिल, बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर मलिक अस्पताल में नितीश, सेक्टर 22 के वंदना नर्सिंग होम में योगेश और जीवन नगर के लोटस अस्पताल में रवि तैनात हैं. बाकी अन्य अस्पतालों में भी राजवीर, तौफीक, जितेंद्र, संदीप, स्वेता, गौरव, दीपक, दीपक गोयल, शीशपाल, सौरव, राजकुमार, गौरव कुमार और सागर लाम्बा जैसे कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

[ad_2]

‘हमारे बीच तलाक कभी नहीं होगा’, जब अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग रिश्ते पर तोड़ी थी चुप्पी Latest Entertainment News

‘हमारे बीच तलाक कभी नहीं होगा’, जब अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग रिश्ते पर तोड़ी थी चुप्पी Latest Entertainment News

क्या था 114 साल के फौजा सिंह की लंबी उम्र का राज, जानें रनिंग से कितना मिलता है फायदा? Health Updates

क्या था 114 साल के फौजा सिंह की लंबी उम्र का राज, जानें रनिंग से कितना मिलता है फायदा? Health Updates