in

फरीदाबाद के सरकारी स्कूल ने रचा इतिहास, दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में बनाई जगह Haryana News & Updates

फरीदाबाद के सरकारी स्कूल ने रचा इतिहास, दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में बनाई जगह Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज 2025 की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुआ है. देश की पहली लैंग्वेज लैब, बेहतरीन लैब सुविधाएं शानदार रिजल्ट और छात्राओं के मान…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को मिला सम्मान.
  • स्कूल, वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज 2025 की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुआ है.
  • स्कूल का रिजल्ट हर साल 99% से 100% के बीच रहता है.
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक गर्व की खबर सामने आई है. एनआईटी-5 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज 2025 की दौड़ में शामिल किया गया है. लंदन की प्रतिष्ठित संस्था टी-4 एजुकेशन द्वारा घोषित इस सूची में यह स्कूल दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में शामिल हुआ है. यह फरीदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का पहला और एकमात्र स्कूल है जिसे यह सम्मान मिला है. भारत के चार स्कूलों को इस लिस्ट में जगह मिली है. छात्राओं के मानसिक और शारीरिक कल्याण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने पर इस स्कूल को यह स्थान मिला है.

लैंग्वेज लैब की भी है सुविधा

स्कूल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्राओं को शारीरिक बदलावों के प्रति जागरूक किया जाता है. साथ ही उनके अभिभावकों को भी इस प्रक्रिया में जोड़ा जाता है. यही नहीं देश की पहली लैंग्वेज लैब की शुरुआत भी इसी स्कूल में हुई थी जिससे बच्चों को भाषायी ज्ञान बेहतर ढंग से मिले. खेलों की बात करें तो स्कूल की फुटबॉल टीम भी शानदार प्रदर्शन करती है.

दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में आना गर्व की बात

स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण चन्द ने Local18 से बातचीत में बताया कि वह यहां दो महीने से कार्यरत हैं और स्कूल का नाम दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में आना उनके लिए और पूरे स्टाफ के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर, बायो-कमेस्ट्री, फिजिक्स और म्यूजिक जैसी सभी जरूरी लैब मौजूद हैं. स्कूल का रिजल्ट हर साल 99% से 100% के बीच रहता है.

कुल स्टाफ की संख्या 70 के करीब है और 1 से 12वीं तक लगभग 1500 बच्चे पढ़ते हैं. 1 से 8 तक के बच्चों के लिए मिड-डे मील आता है जिसे पहले जांचा जाता है और फिर बच्चों को परोसा जाता है. वहीं स्कूल में साइंस पढ़ाने वाले शिक्षक अमित किशोर ने बताया कि वह 2022 से इस स्कूल में कार्यरत हैं और इस उपलब्धि पर पूरे स्टाफ को गर्व है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की भी होती है तैयारी

उन्होंने बताया कि हाल ही में स्कूल के एक छात्र ने जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल की है. नीट के रिजल्ट भी शानदार आते हैं. स्कूल में बुनियाद नाम की ऑनलाइन क्लास 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए चलाई जा रही है, जिससे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी मिल रही है. फरीदाबाद के इस सरकारी स्कूल ने यह साबित कर दिया है कि संसाधनों की कमी के बावजूद अगर नीयत और मेहनत मजबूत हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

homeharyana

फरीदाबाद के सरकारी स्कूल ने रचा इतिहास, दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में बनाई जगह

[ad_2]

Quiz | Easy like Sunday Morning: All about flags Today World News

Quiz | Easy like Sunday Morning: All about flags Today World News

1991 में संजय दत्त ने हिला दिया बॉलीवुड, पिछड़ गए थे दिलीप कुमार-अमिताभ बच्चन, पिद्दु से बजट में बोरा भरकर की कमाई Latest Entertainment News

1991 में संजय दत्त ने हिला दिया बॉलीवुड, पिछड़ गए थे दिलीप कुमार-अमिताभ बच्चन, पिद्दु से बजट में बोरा भरकर की कमाई Latest Entertainment News