[ad_1]
फरीदाबाद: फरीदाबाद के मैगपाई होटल में एक शानदार सेल लगी गई है, जिसमें कपड़े किलो के हिसाब से उपलब्ध हैं. इस सेल में लेडीज और जेंट्स दोनों के कपड़ों के साथ-साथ और भी कई आइटम मौजूद हैं. इस सेल का समय सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक है. ग्राहक दूर-दूर से यहां खरीदारी करने आ रहे हैं. कुछ आइटम किलो के हिसाब से तो कुछ पीस के हिसाब से भी बिक रहे हैं जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं.
ग्राहक पूनम ने Local18 को बताया कि वह पहली बार इस सेल में आई हैं. उन्हें यहां के आइटम की क्वालिटी अच्छी लगी है. उन्होंने कहा कि आइटम सस्ते होने के बावजूद क्वालिटी बहुत अच्छी है. दूसरी ग्राहक संगीता ने भी अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और बताया कि वह भी पहली बार इस सेल में आई हैं और उन्हें आइटम अच्छे लगे हैं.
फरीदाबाद के रहने वाले ग्राहक सुनील भाटिया ने बताया कि वह अक्सर इस सेल में आते हैं. उनका कहना था कि यहां का सामान हमेशा अच्छा होता है और रेट भी ठीक होते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि किलो के हिसाब से बिकने वाले आइटम्स में 50 से 100 रुपए का अंतर पीस के हिसाब से मिलने वाले आइटम्स से होता है.
सेल में लेडीज और जेंट्स के कपड़े उपलब्ध
इस सेल का आयोजन राहुल खान नामक ठेकेदार द्वारा किया गया है. राहुल खान ने Local18 को बताया कि इस सेल में लेडीज और जेंट्स दोनों के कपड़े उपलब्ध हैं. साथ ही बच्चों के आइटम भी मिल रहे हैं. जेंट्स के लिए दो- तीन तरह की जींस और शर्ट्स भी मौजूद हैं. इसके अलावा, ब्लैकबेरी और Nike के शूज भी सेल में उपलब्ध हैं.
तीन दिन चलेगी सेल
उन्होंने बताया कि इस बार की सेल तीन दिन की है और इसे दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर भी आयोजित किया जाता है. उनका कहना था कि मैगपाई होटल में हर दूसरे या तीसरे महीने यह सेल लगती रहती है. यहां के आइटम दिल्ली, बेंगलुरु और अन्य स्थानों से आते हैं. इस सेल में ग्राहकों को विविधता और सस्ते दामों में गुणवत्ता वाले आइटम्स मिल रहे हैं, जिससे यह फरीदाबाद के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. यह सेल तीन दिन तक चलेगी और ग्राहकों को शानदार डील्स प्रदान करेगी.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18
[ad_2]