in

फरीदाबाद के कोट गांव में तेंदुए का आतंक, अब कई गायों को बना चुका है अपना शिकार Haryana News & Updates

फरीदाबाद के कोट गांव में तेंदुए का आतंक, अब कई गायों को बना चुका है अपना शिकार Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

फरीदाबाद के कोट गांव में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है. तेंदुआ गांव की गायों पर लगातार हमला कर रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. ग्रामीण सरकार से मुआवजे और समाधान की मांग कर रहे हैं.

फरीदाबाद: फरीदाबाद के कोट गांव में तेंदुए का आतंक दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अरावली की पहाड़ियों के पास बसे इन गांवों के लोग काफी परेशान हैं. तेंदुआ अक्सर ग्रामीण इलाकों में घुस आता है और गायों पर हमला कर देता है, जिससे गांव के लोग परेशान हैं. इतना ही नहीं उन्हें आर्थिक भी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

गांव के निवासी मनोज ने बताया कि उनके पास 80 गायें थीं, जिनमें से 18 गायों को तेंदुआ मार चुका है. तेंदुआ दिन या रात किसी भी समय आ जाता है. इससे उनकी गायों के छोटे- छोटे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं. मनोज ने कहा कि उन्हें सरकार से अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है.

दो सालों से बढ़ा है तेंदुआ का आतंक
गांव के दूसरे निवासी अनिल ने बताया कि उनके पास 30 गायें हैं. पिछले दो सालों से तेंदुएं का आतंक बढ़ा है. तेंदुआ उनकी कई गायों को मार चुका है. इसी तरह वीरमी ने बताया कि उनके पास 60 गायें हैं और तेंदुआ अक्सर पानी पीने के बाद उनकी गायों पर हमला कर देता है. यह समस्या रोज की हो गई है और गायों की हत्या थमने का नाम नहीं ले रही है.

तेंदुएं की समस्या को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही: ग्रामीण
रोहतास ने बताया कि उनके पास 12 गायें थीं, लेकिन तेंदुए ने सभी के बच्चों को मार डाला है. बिल्लू ने भी अपनी परेशानी जाहिर करते हुए बताया कि तेंदुए ने उनकी चार गायों को मार डाला है. गौरव ने बताया कि तेंदुआ उनकी चार गायों को मार चुका है और गांव में सबसे ज्यादा नुकसान गायों को ही हो रहा है.

गांव वालों का कहना है कि तेंदुए की समस्या को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है. न तो उन्हें मुआवजा मिल रहा है और न ही इस समस्या का कोई समाधान नजर आ रहा है. गांव के लोग अब डर और गुस्से में हैं और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

homeharyana

फरीदाबाद के कोट गांव में तेंदुए का आतंक, अब कई गायों को बना चुका है अपना शिकार

[ad_2]

Israeli strikes on Gaza kill 18 as hopes rise for a ceasefire and hostage release Today World News

Israeli strikes on Gaza kill 18 as hopes rise for a ceasefire and hostage release Today World News

RBI फरवरी में ब्याज दर में 0.25% की करेगा कटौती! इस जर्मन ब्रोकरेज को है पक्का भरोसा – India TV Hindi Business News & Hub

RBI फरवरी में ब्याज दर में 0.25% की करेगा कटौती! इस जर्मन ब्रोकरेज को है पक्का भरोसा – India TV Hindi Business News & Hub